पुलिस कार्रवाई के बाद जेल में लेकर आए और बैरक में बंद किया
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ केंद्रीय जेल से फरार उम्रकैद का सजायाफ्ता फरार आरोपी को जेल के अधिकारियों ने ही पकड़ लिया। जेल अधिकारियों ने पहले उसे भैरवगढ़ पुलिस को सौंपकर कानूनी कार्रवाई पूर्ण की इसके बाद जेल में लाकर वापस उसके बैरक में बंद किया गया।
जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया शाजापुर के कालापीपल का रहने वाला अवध पिता प्रेमनारायण हत्या का दोषी होकर आजीवन कारावास का सजायाफ्ता है।
अवध 16 नवंबर 2019 से हत्या के आरोप में दोष साबित होने के बाद से केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में सजा भुगत रहा है। सजा के दौरान वह समय समय पर शासन के नियमों का लाभ लेकर पैरोल पर मुक्त होकर परिजनों से मिल रहा है। इसी तरह वह 13 जनवरी 2025 को अंतिम बार पैरोल पर 15 दिन के लिए रिहा किया गया था। बंदी को पैरोल की शर्र्तोंं के मुताबिक 28 जनवरी को वापस जेल दाखिल होना था लेकिन वह समय पर उपस्थित नहीं हुआ और फरार हो गया।
इसके बाद जेल प्रशासन ने भैरवगढ़ पुलिस थाने में बंदी की तलाश के लिए उसके फरार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी । इसी दौरान मंगलवार सुबह जेल प्रशासन को उक्त फरार बंदी के उज्जैन में आगर रोड़ के आस-पास होने की सूचना मिली।
जेल अधीक्षक साहू ने सहायक जेल अधीक्षक सुरेश गोयल एवं प्रहरी रवि सिकरवार के साथ टीम को बताए गए स्थान पर पहुंचाया। जहां फरार बंदी छुपकर बैठा हुआ मिला। जेल अधिकारियों ने उसे अभिरक्षा में लिया और पहले भैरवगढ़ थाने ले गए। थाने पर कानूनी कार्रवाई के बाद बंदी को जेल अधिकारी वापस जेल लेकर आए और उसकी बैरक में छोड़ा गया।
पंथपिपलई से कार चुराने वाला आरोपी 15 महीने बाद पकड़ाया
कार पंचर होने पर इंदौर रोड़ पर छोड़ गया था
उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के पंथपिपलई से 15 महीने पहले कार चुराने वाला आरोपी को पुलिस ने देवास से गिरफ्तार किया है। चोरी हुई कार घटना के अगले दिन ही बरामद कर ली गई थी लेकिन उसमें रखा मोबाइल चोर लेकर भाग गया था।
पुलिस ने बताया 10 सितंबर 2024 को पंथपिपलई से इंदौर के रहने वाले भरत सिंह चौहान की ऑल्टो कार चोरी हो गई थी। इंदौर से उज्जैन आते समय पंथपिपलई में एक दुकान पर रूके थे सडक़ पर कार खड़ी की और चाबी नहीं निकाली थी। इसी का फायदा उठाकर बदमाश उनकी कार चोरी कर भाग गया था।
पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी मिली कि एक लावारिस कार पंथपिपलई के आगे खड़ी है। पुलिस ने कार बरामद की लेकिन उसमें रखा मोबाइल फोन चोरी हो गया था। पुलिस ने बदमाश की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को 15 माह बाद देवास जिले के भौरांसा गांव से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम देवराज सैंधव निवासी देवास बताया। आरोपी ने बताया कि वह नशे में था और घर जाने की जल्दी थी इसलिए कार में चाबी लगी देखी तो कार चलाकर जल्दी घर जाने के लिए निकल गया। इसी दौरान कुछ दूर आगे जाने पर कार पंचर हो गई तो उसे वहीं छोड़ दिया और कार में रखा मोबाइल लेकर बस से घर चला गया।
