उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के झोन क्रमांक 04 क्षेत्र में विश्वविद्यालय मार्ग पर एक्सिस बैंक परिसर में वृक्षों की अवैध कटाई का गंभीर मामला सामने आया है। इस अवैध कृत्य में भवन स्वामी और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई गई है।
निगम की टीम ने 11 दिसंबर 2025 को परिसर का निरीक्षण किया, जहाँ अवैध रूप से काटे गए वृक्षों की लकड़ियों और टहनियों के अवशेष पाए गए। जांच में यह पुष्टि हुई कि भवन के ठीक सामने, भवन स्वामी शैलेंद्र जैन, निखिल निगम और उनके निर्देशों पर काम कर रहे लोगों द्वारा बिना किसी वैध अनुमति के वृक्षों को काट दिया गया था।
इस अवैध कटाई में कुल 05 वृक्षों को नुकसान पहुँचाया गया, जिनमें 04 केशिया (Cassia) और 01 पारस पीपल (Paras Peepal) प्रजाति के महत्वपूर्ण पेड़ शामिल थे। यह कृत्य पूर्ण रूप से अवैधानिक है और यह मध्यप्रदेश वृक्षों का परिरक्षण (नगरीय क्षेत्र) अधिनियम 2002 की उपधारा 2 के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
इस गंभीर उल्लंघन को देखते हुए, नगर निगम उद्यान विभाग के वृक्ष अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, भवन स्वामी और संबंधित निर्देशित लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के लिए पुलिस में FIR दर्ज करवाई है। यह कार्रवाई शहर में वृक्षों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति निगम की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
