ग्राहकों से धोखा कर साइबर ठगों को फर्जी सिम बेचने वाला 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र में साइबर ठगों को फर्जी सिम बेचने वाले चर्चित मामले में पुलिस ने 10 हजार रुपए इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को प्रकरण दर्ज होने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस मामले में जांच जारी है।

थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया पुलिस मुख्यालय एवं राज्य सायबर सेल के निर्देश पर फास्ट (फॉरगेट एक्टिवेटेड सिम टर्मिनेशन) के तहत संदिग्ध सिम विक्रेताओं के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान गृह मंत्रालय के एनसीआरपी पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकाल पुलिस ने पीओएस कोड 7475702460 विक्रेता इमरान नागौरी निवासी कोटमोहल्ला महाकाल रोड़ को गिरफ्तार किया था।

इमरान ने अपनी दुकान से 15 फर्जी सिम बेची थी। इमरान से पूछताछ में उबेद पिता अफशीन कुरैशी उम्र 28 वर्ष निवासी राणाप्रताप मार्ग काजीपुरा बदनावर का नाम सामने आया था। उबेद फर्जी सिमों को आगे अन्य व्यक्तियों को उपलब्ध कराने में संलिप्त था।

इमरान की गिरफ्तारी की खबर सूनने के बाद वह फरार हो गया था। एसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी उबेद क्षीरसागर क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।

Next Post

खरगोन ने रचा इतिहास: महेश्वर के सांदीपनी स्कूल ने राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज में प्रदेश में पाया प्रथम स्थान! 

Tue Dec 16 , 2025
खरगोन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में खरगोन जिले ने पहली बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जिले से चयनित प्रथम विजेता टीम सांदीपनी स्कूल महेश्वर ने भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए […]

Breaking News