पीथमपुर के पास लकड़बग्घे का जानलेवा हमला: खेत में काम कर रही महिला गंभीर घायल

ग्रामीणों ने वन्यजीव को मारा

धार, अग्निपथ। धार जिले के पीथमपुर के निकट बजरंगपुरा गांव में आज सुबह एक लकड़बग्घे के हमले में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह खौफनाक घटना सुबह करीब 9 बजे हुई, जब महिला अपने खेत में दैनिक कार्य कर रही थीं। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल इंदौर रेफर कर दिया गया है।

ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, शैतान बाई नामक महिला अपनी खेत में बनी झोपड़ी के बाहर बर्तन साफ कर रही थीं। तभी अचानक लकड़बग्घे ने उन पर हमला कर दिया और उनके दोनों हाथों को बुरी तरह से नोचकर जख्मी कर दिया।

महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूर तुरंत मौके पर पहुंचे। मजदूरों ने हिम्मत दिखाते हुए ईंट-पत्थर मारकर हिंसक वन्यजीव को भगाने का प्रयास किया। वहां से भागते हुए लकड़बग्घे ने पास चर रही गायों पर भी हमला कर दिया और एक गाय का जबड़ा बुरी तरह नोच डाला

प्रत्यक्षदर्शी भुवन सिंह ने बताया कि अपनी पत्नी पर हमला होते देख, ग्रामीणों ने एकजुट होकर लकड़बग्घे पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वन्यजीव की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल शैतान बाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार करने वाले डॉ. धर्मेंद्र बिरला ने बताया कि महिला के दोनों हाथों में गंभीर घाव थे, जिसके कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दे दी है।

Next Post

किसानों का आरोप: खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट की

Tue Dec 16 , 2025
 पटवारी-पुलिस पर मिलीभगत का इल्जाम नलखेड़ा, अग्निपथ। तहसील क्षेत्र के बोरखेड़ी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां किसानों ने पटवारी और पुलिसकर्मियों पर कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर उनकी खड़ी गेहूं की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित किसानों ने […]