धार पुलिस ने किया चोरी और लूट की 5 बड़ी वारदातों का खुलासा, 11 आरोपी गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। जिले के चार थाना क्षेत्रों में बीते डेढ़ माह से सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुक्षी के मंदिरों में चोरी करने वाले गुजरात के प्रसिद्ध ‘चड्ढी बनियान गिरोह’ सहित चेन स्नेचिंग, सरिया लूट और कलेक्शन एजेंटों से मारपीट कर रुपये छीनने वाले गिरोहों का पर्दाफाश किया गया है। इन विभिन्न वारदातों में शामिल 11 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

कुक्षी क्षेत्र के निसरपुर स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर और जैन मंदिर में हुई चोरियों के मामले में गुजरात के दाहोद की ‘चड्ढी बनियान गैंग’ के दो सदस्य जावसिंह और सुरेश को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह दाहोद से बस में बैठकर कुक्षी आता था और मंदिरों में चोरी कर रात खेतों में गुजारता था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है, जबकि इनके तीन अन्य साथी फिलहाल फरार हैं। थाना प्रभारी राजेश यादव और निसरपुर चौकी प्रभारी रवि वास्कले की टीम ने इस गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं, कापसी में 4 दिसंबर को एक शादी समारोह से लौट रही महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने टांडा क्षेत्र के आरोपी संतोष देवका और अनिल भील को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चेन और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त की है। इसी तरह, धरमपुरी थाना क्षेत्र में 7 दिसंबर को सरिए से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों सलमान, सुरेश और इकबाल को बाग के ढाकनबारी जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके पास से सरिए समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर ली गई है।

क्षेत्र में कलेक्शन एजेंटों को निशाना बनाने वाले गिरोहों पर भी पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। बाग थाना पुलिस ने ग्राम बाण्दा में कलेक्शन एजेंट को फालिया मारकर 1 लाख रुपये लूटने वाले गिरोह के सदस्य सुनील और प्रकाश को गिरफ्तार कर 45 हजार रुपये और हथियार जब्त किए हैं। उधर गंधवानी पुलिस ने मसाला मार्केटिंग एजेंट और लोन कलेक्शन एजेंट से पत्थर-डंडों से मारपीट कर लूट करने वाले एक आरोपी मोहन और दो बाल अपचारियों को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इन सभी मामलों में शेष बचे आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

चिमनगंज मंडी परिसर में चल रहा था सट्टा, पुलिस ने दो खाईवाल पकड़े

Wed Dec 17 , 2025
4 हजार 910 रुपए राशि जब्त-भरत पिता गोविंदनाथ के लिए कमीशन पर करते थे काम उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी पुलिस ने बुधवार दोपहर मंडी परिसर में संचालित हो रहा सट्टाघर का भंडाफोड किया। यहां से पुलिस ने दो सट्ट ा खाइवालों को पकड़ा है। ये दोनों किसी भरत पिता गोविंद […]
giraftar

Breaking News