आगर में विश्व दिव्यांग दिवस पर विकासखंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित

आगर, अग्निपथ। विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को विकासखंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। 16 दिसंबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में आगर ब्लॉक के 6 से 14 वर्ष की आयु के दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने रंगोली, चित्रकला, दौड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

आयोजन के दौरान बच्चों ने अपनी क्षमताओं के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। किसी ने रंगोली और चित्रों के माध्यम से अपने मन के भावों को उकेरा, तो किसी ने दौड़ स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कई बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया।

इस अवसर पर आगर बीआरसी दीपक नारायण उपाध्याय, बीएसी ओम यादव, श्रीमती प्रेमलता मेघवंशी, एमआरसी श्रीमती चेतना वर्मा, उड़ान स्कूल का स्टाफ, सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास आगर का स्टाफ और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। एपीसी आईईडी श्रीमती अल्पना विल्सन ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार स्वरूप स्कूल बैग और भोजन के पैकेट प्रदान किए गए।

Next Post

धार प्रधान डाकघर में लाखों रुपये की वित्तीय अनियमितता, मुख्य पोस्ट मास्टर सहित चार कर्मचारी निलंबित

Wed Dec 17 , 2025
धार, अग्निपथ। धार जिला मुख्यालय स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में लाखों रुपये की वित्तीय अनियमितता का बड़ा मामला सामने आया है। एक गोपनीय शिकायत के आधार पर वरिष्ठ कार्यालय इंदौर के निर्देश पर हुई प्रारंभिक जांच के बाद विभाग ने मुख्य पोस्ट मास्टर सहित चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित […]
धार में आधार कार्ड बनवाने को लेकर जनता परेशान

Breaking News