उज्जैन, (जयप्रकाश शर्मा) अग्निपथ। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (GM) श्री विवेक कुमार गुप्ता जब अपनी टीम के साथ रतलाम मंडल के ट्रैक पर उतरे, तो अधिकारियों में हड़कंप और काम में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। नीमच से चित्तौड़गढ़ के बीच रेल पटरियों की मजबूती से लेकर यात्री सुविधाओं तक, हर बारीकी को GM की पारखी नजरों ने परखा।
🔥 सुर्खियां जो आपको जाननी चाहिए:
- रफ़्तार का टेस्ट: मंदसौर से ढोढर के बीच 120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन।
- नीमच का नया अवतार: ‘अमृत स्टेशन’ योजना के तहत नीमच स्टेशन के हेरिटेज लुक की हुई तारीफ।
- शिवना ब्रिज अपडेट: मंदसौर के पास बन रहे ब्रिज को समय पर पूरा करने का अल्टीमेटम।
📍 चित्तौड़गढ़ से हुई शुरुआत: चप्पे-चप्पे की जांच
निरीक्षण की शुरुआत चित्तौड़गढ़ स्टेशन से हुई। GM विवेक कुमार गुप्ता ने सिर्फ प्लेटफार्म ही नहीं, बल्कि क्रू लॉबी, रनिंग रूम और हेल्थ यूनिट का भी जायजा लिया। खास तौर पर दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) और मेडिकल उपकरणों (ARME) की तत्परता को चेक किया गया ताकि आपात स्थिति में रेलवे पूरी तरह तैयार रहे।
🚄 जब 120 की स्पीड पर हुआ ‘स्पीड ट्रायल’
रेलवे की सुरक्षा को परखने का सबसे रोमांचक हिस्सा स्पीड ट्रायल रहा। मंदसौर से ढोढर के बीच लगभग 41 किलोमीटर के ट्रैक पर ट्रेन को 120 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ाया गया। इस दौरान कर्व (घुमाव) और पुलों पर ट्रेन के वाइब्रेशन और ट्रैक की स्थिरता को मापा गया।
GM की खास टिप्पणी

नीमच स्टेशन पर आधुनिकता और विरासत (Heritage) का जो संगम दिख रहा है, वह काबिले तारीफ है। –विवेक कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे
🏗️ दोहरीकरण और शिवना ब्रिज पर फोकस
नीमच-रतलाम दोहरीकरण प्रोजेक्ट रेलवे की प्राथमिकता में है। मंदसौर के पास शिवना नदी पर बन रहे नए ब्रिज के काम को देखते हुए GM ने सख्त निर्देश दिए कि इसे तय समय सीमा के भीतर ही पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र के यात्रियों को जल्द ही डबल लाइन की सुविधा मिल सके।
इनकी रही मौजूदगी
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) खेमराज मीणा के मुताबिक इस हाई-प्रोफाइल निरीक्षण के दौरान GM के साथ मौजूद अधिकारियों में प्रमुख :
- मुख्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विनीत गुप्ता
- प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक वी.ए. मालेगांवकर
- प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर रजनीश कुमार गोयल
- प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर रविंदर कुमार वर्मा
- प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर रजनीश कुमार
- प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी नीरज वर्मा
- प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक तरुण जैन
- प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अजय सादानी
- प्रमुख मुख्य इंजीनियर अमित गुप्ता भी थे।
इनके अलावा रतलाम मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
