शांति भंग करने वालों पर प्रशासन सख्त 73 अपराधियों से 73 लाख की जमानत भरवाई

धार, अग्निपथ। आगामी त्योहारों पर शहर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने शनिवार को बड़ी संयुक्त कार्रवाई की। कोतवाली थाना प्रांगण में आयोजित विशेष कैंप के दौरान 73 आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें कुल 73 लाख रुपये की जमानत राशि से बाउंड ओवर (पाबंद) किया गया।

थाने में ही लगा राजस्व कोर्ट, तत्काल हुई कार्रवाई

शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम राहुल गुप्ता और तहसीलदार आशीष राठौर स्वयं कोतवाली थाने पहुंचे। थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान द्वारा चिन्हित किए गए अपराधियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (क्चहृस्स्) की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण तैयार किए गए थे।
त्वरित प्रक्रिया- पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर ही नोटिस तामील करवाकर प्रक्रिया पूरी की।
6 माह का प्रतिबंध: कुल 60 व्यक्तियों को आगामी 6 माह के लिए प्रति व्यक्ति 1 लाख रुपये (कुल 60 लाख) की राशि से पाबंद किया गया है।

कड़ी चेतावनी: दोबारा अपराध पर  जिला बदर

प्रशासनिक अधिकारियों ने कैंप में मौजूद सभी अपराधियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि त्योहारों या भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या शांति भंग करने की कोशिश की गई, तो उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून  और जिला बदर जैसी कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

कार्यवाही में शामिल टीम

इस विशेष अभियान में एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार आशीष राठौर, थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान, एसडीएम रीडर राकेश पवैया सहित महिला प्रधान आरक्षक शाहबाई और प्रियंका परमार की मुख्य भूमिका रही।

Next Post

करोड़ों का प्रशासनिक संकुल बजट की बेडिय़ों से आजाद, क्या 4 महीने में पूरा होगा अधूरा ख्वाब?

Sat Dec 20 , 2025
धार, अग्निपथ। जिला मुख्यालय पर बन रहा भव्य नवीन कलेक्टर कार्यालय (प्रशासनिक संकुल) एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले एक महीने से बजट के अभाव में जिस प्रोजेक्ट की रफ्तार कछुआ चाल हो गई थी, उसमें अब नई जान फूंकने की तैयारी है। राशि का अलॉटमेंट होने के बाद […]

Breaking News