माकड़ोन में पानी पर ‘संग्राम’: किसानों ने किया चक्काजाम, 15 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

चक्काजाम

माकड़ोन, अग्निपथ। उज्जैन जिले के माकड़ोन में पैतीसा डेम के पानी के बंटवारे को लेकर पिछले छह वर्षों से चला आ रहा विवाद शनिवार को उग्र हो गया। सिंचाई के पानी को लेकर हुए इस विवाद के बाद आक्रोशित किसानों ने मंडी गेट के बाहर मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, जिससे करीब तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

बीती रात मची तोड़फोड़, 35 किसानों की पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त

माकड़ोन के किसानों का आरोप है कि बीती रात डेलची गांव के कुछ लोगों ने डेम से सिंचाई के लिए बिछाई गई पाइपलाइनों और मोटरों को भारी नुकसान पहुंचाया। किसानों ने बताया कि करीब 35 से अधिक किसानों की पाइपलाइनें तोड़ दी गईं और मोटरों को उखाड़कर फेंक दिया गया। किसान राधेश्याम के अनुसार, अनुमति होने के बावजूद हर साल जब फसल पकने की कगार पर होती है, तब डेलची के लोग इस तरह की हरकत करते हैं। इस तोड़फोड़ से प्रत्येक किसान को 20 से 25 हजार रुपये तक का आर्थिक नुकसान हुआ है।

गेहूं की फसल पर संकट, पानी की कमी बनी विवाद की जड़

वर्तमान में गेहूं की फसल को पानी की सख्त जरूरत है, लेकिन पैतीसा डेम में जल स्तर कम होने के कारण माकड़ोन और डेलची गांव के किसानों के बीच खींचतान मची हुई है। शनिवार सुबह जब किसान अपने खेतों पर पहुंचे और पाइपलाइनें टूटी देखीं, तो उनका धैर्य जवाब दे गया। लगभग 200 से अधिक किसान और महिलाएं सुबह 10 बजे सड़क पर उतर आए और दोपहर 1 बजे तक प्रदर्शन जारी रहा। किसानों की मांग है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए और पानी का उचित बंटवारा सुनिश्चित हो।

प्रशासन की सख्ती: 15 उपद्रवियों पर नामजद मामला दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार नवीन कुंभकार और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तहसीलदार ने बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस ने पाइपलाइन और मोटर नष्ट करने के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों गांवों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर पानी के विवाद का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Next Post

उज्जैन: प्रशासन की पाबंदी के बीच गूँजी रामधुन, सीमित दायरे में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

Sat Dec 20 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर शनिवार को भक्ति और अनुशासन का अनूठा संगम देखने को मिला। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाला ‘सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ’ प्रशासन की पाबंदी के कारण प्रतीकात्मक रूप […]

Breaking News