सीहोर, अग्निपथ। जावर थाना क्षेत्र के ग्राम कजलास में एक सूने मकान में हुई 48 लाख रुपये की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो सगे मामा-भांजे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक फरियादी के घर पर ही मिस्त्री का काम कर चुका था, जिसने भरोसे का कत्ल करते हुए इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
शादी में जाने की सूचना मिलते ही बनाया प्लान
पुलिस के अनुसार, ग्राम कजलास निवासी फरियादी अतुल जैन 2 दिसंबर को अपने परिवार के साथ ग्वालियर एक शादी समारोह में गए थे। घर पर मिस्त्री का काम कर चुके आरोपी शादाब शाह को इस बात की पूरी जानकारी थी। इसी का फायदा उठाकर शादाब ने अपने मामा के लड़के सलमान उर्फ सुल्तान के साथ मिलकर 3 और 4 दिसंबर की दरम्यानी रात चोरी की योजना बनाई। आरोपी घर की नीची दीवार के रास्ते छत पर चढ़े और टिन शेड हटाकर अंदर दाखिल हुए। आरोपियों ने अलमारी का ताला तोड़कर भारी मात्रा में जेवरात और नकदी पार कर दी।
मजदूर के पास नया मोबाइल और ‘बदले मिजाज’ से खुला राज
चोरी की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने विशेष टीम गठित की थी। तफ्तीश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कजलास का एक मजदूर शादाब शाह अचानक बाजार में महंगे खर्च कर रहा है। उसने नया मोबाइल और अन्य कीमती सामान खरीदा था। पुलिस ने जब संदिग्ध शादाब को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपने भांजे के साथ मिलकर चोरी की बात कबूल कर ली।
48 लाख का माल और नकदी बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया है। जब्त किए गए सामान में 30 तोला (300 ग्राम) सोना, 2 किलो 900 ग्राम चांदी और 1,24,000 रुपये नकद शामिल हैं। बरामद माल की कुल कीमत लगभग 48 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी शादाब शाह (26) निवासी कजलास और सलमान उर्फ सुल्तान (27) निवासी इटावा (देवास) को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
टीम की सराहना
इस बड़ी सफलता में एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर, निरीक्षक नीता देअरवाल, उपनिरीक्षक अजय जोझा, साइबर सेल से सुशील साल्वे, शैलेंद्र सहित सुरेश परमार, सुनील, अनिल और अन्य जवानों की सराहनीय भूमिका रही।
