खरगोन, अग्निपथ। जिले के अधिकारी-कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सक्रियता दिखाई है। जिला स्तरीय विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित न होने के कारण उपजी समस्याओं को लेकर मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा अध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर भव्या मित्तल को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को अवगत कराया कि बैठक के अभाव में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की सेवा शर्तें, उच्च पद प्रभार, एरियर और अन्य स्थानीय मुद्दे अटके हुए हैं।
मोर्चा अध्यक्ष सुधीर शर्मा, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल कोकने और तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह पवार ने संयुक्त रूप से कहा कि अधिकारी और कर्मचारी शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने में सेतु का कार्य करते हैं, लेकिन वर्तमान में उनकी अपनी समस्याओं की सुनवाई नहीं हो पा रही है। बैठक न होने से प्रशासन और कर्मचारी संगठनों के बीच संवाद का अभाव बना हुआ है। संगठन ने मांग की है कि कलेक्टर की अध्यक्षता में शीघ्र बैठक आयोजित कर कर्मचारियों की जायज मांगों का त्वरित निराकरण किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मोर्चा प्रवक्ता हबीब बेग मिर्ज़ा, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह पवार और लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रमेश चंद मंडलोई सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर भव्या मित्तल ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही संबंधित विभागों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि समय सीमा में समस्याओं का समाधान हो सके।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री आर एस खाडे, निरंजन पाल, संजय वर्मा सहित अजाक्स जिला अध्यक्ष बलिराम निगोल, शिक्षक कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह पवार, अपाक्स के अतीक खान और वाहन चालक संघ के अनिल कौशल जैसे कई वरिष्ठ पदाधिकारी व मार्गदर्शक उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक जल्द बुलाने की मांग दोहराई है।
