महाकाल क्षेत्र में होटलों के बाहर वाहन पार्किंग से बिगड़ रही यातायात व्यवस्था, कोई संभालने वाला नहीं

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सबसे ज्यादा परेशानी महाकाल मंदिर क्षेत्र में है। यहां यातायात बिगडऩे की वजह है मंदिर क्षेत्र में जो घर होटलों में बदल चुके हैं। होटल के संचालक यात्रियों के वाहन अपने होटल के बाहर ही पार्क करवा देते हैं जिसके कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो रही है।

महाकाल मंदिर दर्शन के लिए शनिवार से श्रद्धालुओं की भीड़ में बेतहाशा वृद्धि हुई है। यह भीड निश्चित रूप स़े अब नववर्ष तक ऐसी ही बनी रहेगी। क्योंकि 25 से क्रिसमस की छुट्टी और फिर नववर्ष पर बड़ी संख्या में भक्तों का आवागमन होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों का भी शहर और महाकाल क्षेत्र में प्रवेश होगा।

महाकाल क्षेत्र में हरिफाटक ओवर ब्रिज के बाद बेगमबाग कॉलोनी से लेेकर गुदरी चौराहा तक वाहनों की कतार लग रही है। उस पर होटलों के सामने वाहनों की पार्किंग की वजह से रास्ते जाम हो रहे हैं।

होटल के बाहर कार, फिर ऑटो या ई रिक्शा इसके बाद सडक़ पर वाहन

महाकाल क्षेत्र में जितने भी होटल हैं उनके आगे होटल में ठहरे यात्रियों की कार पार्क होती है। इसके बाद होटल से यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए ऑटो और ई रिक् शा वाले खड़े रहते हैं। इन वाहनों की वजह से सडक़ पूरी तरह घिर जाती है। आधी-अधूरी बची सडक़ से गुजरते वाहन जाम में फंस जाते हैं। यातायात पुलिस पूरी तरह असफल हो चुकी है या यूं कहें कि ऐसे जाम में यातायात पुलिसकर्मी दिखाई ही नहीं देते हैें।

पुलिस होती भी है तो कुछ समय यातायात व्यवस्था संभालने के बाद नदारद हो जाती है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि पुलिस भी होटल संचालकों को अपनी होटलों के सामने कार पार्किंग करने से नहीं रोकती और ना ही ई रिक्शा और ऑटो वाले कंट्रेाल कर पाती है।

क्यूआरएफ टीम भी नदारद

कुछ महीने पहले एसपी प्रदीप शर्मा ने शहर की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए क्यूआरएफ टीम का गठन किया था। दावा किया गया था कि यह टीम शहर में कहीं भी यातायात व्यवस्था बिगडऩे पर तत्काल पहुंचेगी और जाम खुलवाएगी, लेकिन लंबे समय से टीम का कोई एक्शन नहीं दिखाई दिया है। आईजी उमेश जोगा ने भी संभाग के यातायात पुलिस जवानों को बुलाकर यातायात संभालने के लिए प्रशिक्षण दिलाया था। इससे भी कुछ प्रभावशाली कार्रवाई नहीं हुई। शहर का यातायात बिगड़ता ही जा रहा है।

Next Post

वाकणकर ब्रिज के नीेचे चाईनिज डोर बेचते युवक पकड़ाया, बोरे से मिले 25 गट्टे

Mon Dec 22 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। प्रशासन के द्वारा लगाए प्रतिबंध और पुलिस की कड़ी सख्ती के बावजूद कुछ लोग चाइना मांझा बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार रात पुलिस ने फिर एक बार नीलगंगा थाना क्षेत्र से हजारों कीमत के चाइना मांझे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस […]

Breaking News