वाकणकर ब्रिज के नीेचे चाईनिज डोर बेचते युवक पकड़ाया, बोरे से मिले 25 गट्टे

उज्जैन, अग्निपथ। प्रशासन के द्वारा लगाए प्रतिबंध और पुलिस की कड़ी सख्ती के बावजूद कुछ लोग चाइना मांझा बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार रात पुलिस ने फिर एक बार नीलगंगा थाना क्षेत्र से हजारों कीमत के चाइना मांझे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाकणकर ब्रिज के नीचे एक युवक बैग में भरकर चाइना मांझा बेच रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल गठित की गई। नीलगंगा पुलिस टीआई तरूण कुरील के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। यहां खड़ा संदिग्ध युवक को पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम लक्की पिता स्व. किशोर परमार उम्र 22 वर्ष निवासी राजीवरत्न कॉलोनी बताया। उसके पास मिले बोरे की तलाशी ली गई जिसमें 25 गट्टे चाइनिज मांझे के बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक इसकी कीमत तकरीबन 20 से 25 हजार रुपए हैं।

ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौकाने वाला खुलासा किया। लक्की ने बताया कि अधिकतर लोग फोन पर ऑनलाइन चाइनिज मांझा खरीद रहे हैं। एक दूसरे से नंबर लेकर लोग चाइनिज मांझा बेचने वाले व्यापारी को फोन लगाते हैं और वह सूनसान जगह पर बुलाकर चाइनिज मांझे बेचता है। लक्की ने भी कुछ मोबाइल नंबरों पर कॉल करके चाइनिज डोर मंगवाई थी। पुलिस ने उन नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई है ताकि चाइनिज मांझे के असली सौदागरों तक पहुंचा जा सके।

Next Post

ट्रेन पकड़ते समय रेलवे स्टेशन पर हार्ट अटैक से यात्री की मौत

Mon Dec 22 , 2025
टीटीई ने सीपीआर दिया, लेकिन बचा नहीं पाए उज्जैन, अग्निपथ। छत्तीसगढ़ से दर्शन के लिए पांच दोस्तों के साथ उज्जैन आए एक यात्री की रविवार शाम 5.55 बजे ट्रेन पकड़ते समय हार्ट अटैक आ गया। रेलवे स्टाफ ने उनकी जान बचाने की कोशिश भी की और टीटीई ने सीपीआर दिया […]

Breaking News