उज्जैन। उमेश चौहान-जय कौशल की गिरफ्तारी के लिए सिंधी समाज के सैकड़ों लोगों ने अलग.अलग ग्रुप बनाकर सोशल डिस्टेंस बनाकर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल से मुलाकात कर गिरफ्तारी की मांग की। इस मामले को लेकर सिंधी समाज एकजुट हुआ है।
उमेश चौहान एवं जय कौशल नामक पत्रकारों के विरुद्ध थाना माधव नगर में गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज होने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर सिंधी समाज आहत है। सिंधी समाज के सभ्रान्त परिवार के ऊपर उमेश चौहान एवं जय कौशल द्वारा कई माह से परेशान किया जा रहा था। उनके परिवार के आवेदन पर पुलिस विभाग द्वारा जाँच कर उमेश चौहान, जय कौशल पर धारा 384, 501, 502, 506 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है । उमेश चौहान, जय कौशल द्वारा पत्रकारिता का गलत उपयोग कर पीडि़त परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है।
विगत दिनों नरेश धनवानी परिवार पर दबाव बनाने के लिए जय कौशल द्वारा अपनी पत्नी के माध्यम से झूठा आवेदन माधवनगर थाने पर दिया गया। नरेश धनवानी स्वयं प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थान संचालक एवं सेवाभावी पत्रकार है। समाजजनों ने कहा कि उक्त आरोपियों पर पूर्व में भी थाना माधवनगर में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
इनसे धनवानी परिवार को भी जान का खतरा है एवं भविष्य में इस परिवार के साथ कोई भी अनहोनि होती है,घटना होती है तो उसके लिए जय कौशल, उमेश चौहान जिम्मेदार रहेंगे। इस परिवार की सुरक्षा के लिए उक्त दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाया जाएं।
इस अवसर पर उज्जैन सिंधी समाज के वरिष्ठजन किशनचंद भाटिया, दौलत खेमचंदानी, महेश गंगवानी, गोपाल बलवानी, राजकुमार परसवानी, अजय रोहरा, ललित लुल्ला, रिंकू दुषयानी, किशोर मुलानी, कमल शहलानी, दीपक ज्ञानचंदानी, मेघराज आवतानी, दीपक चंदवानी, जीतू सेठिया, पंकज कृष्णानी, हितेश धनवानी, करण आहूजा एवं अन्य समाजजन थे।