टीटीई ने सीपीआर दिया, लेकिन बचा नहीं पाए
उज्जैन, अग्निपथ। छत्तीसगढ़ से दर्शन के लिए पांच दोस्तों के साथ उज्जैन आए एक यात्री की रविवार शाम 5.55 बजे ट्रेन पकड़ते समय हार्ट अटैक आ गया। रेलवे स्टाफ ने उनकी जान बचाने की कोशिश भी की और टीटीई ने सीपीआर दिया लेकिन अस्पताल में यात्री की मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ के विक्रमपुर कुंजनगर के रहने वाले संजू पिता रामानंद दो दिन पहले पांच दोस्तों के साथ उज्जैन दर्शन के लिए आए थे। रविवार शाम वे अपने दोस्तों के साथ हंसते खेलते हंसी-मजाक करते हुए स्टेशन पहुंचे। शाम 5.45 बजे नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन आई और 5.55 बजे रवाना हुई। इस दौरान उनके दोस्त ट्रेन में चढ़ गए जबकि वो पीछे छूट गए। ट्रेन चलने पर दोस्तों ने फोन लगाया तो किसी अन्य ने फोन उठाया, पता चला कि संजू की तबियत खराब हो गई और वे ट्रेन में चढ़ते समय गश खाकर गिर गए।
इस पर दोस्त ट्रेन से उतर गए और वापस प्लेटफार्म पर पहुंचे। यहां रेलवे का स्टॉफ संजू को संभाल रहा था। टीटीई कृपा शंकर पटेल ने उन्हें सीपीआर भी दी। इसके बाद कुछ राहत दिख रही थी फिर दोस्त स्ट्रेचर पर डालकर उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दोस्त राजेश पिता तेसराम ने बताया कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर ट्रेन आई, सभी दोस्त आगे निकल गए और कोच में चढऩे लगे। संजू उनके थोड़ा पीछे रह गया था। जब राजेश ने उसे फोन किया, तो किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि संजू अचानक चलते-चलते प्लेटफार्म पर गिर गया है। सूचना मिलते ही सभी दोस्त ट्रेन से उतरकर संजू के पास पहुंचे और उसे तत्काल चरक अस्पताल ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।
