उज्जैन में संपन्न हुआ नर्मदा ब्राह्मण महासभा का चुनाव: राजेश बड़ोले बने अध्यक्ष

उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय नर्मदीय ब्राह्मण महासभा का राष्ट्रीय निर्वाचन 21 दिसंबर 2025 को उज्जैन के महानंदा नगर स्थित ‘नर्मदा मंगलम’ धर्मशाला में संपन्न हुआ। इस त्रैवार्षिक चुनाव में राजेश बड़ोले (कसरावद) को महासभा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। उनके साथ ही श्रीमती शीतल डोंगरे (मंडलेश्वर) महिला अध्यक्ष और प्रबल भार्गव (इंदौर) युवा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं।

महासभा के इस चुनावी महाकुंभ में देशभर की 48 इकाइयों से लगभग 2000 समाजजन शामिल हुए। अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि महिला और युवा अध्यक्ष पदों के लिए 2-2 प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला था। मतदान और मतगणना के पश्चात नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के बाद एक बार फिर उज्जैन इकाई को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय निर्वाचन की मेजबानी सौंपी गई थी। समाज के संरक्षकों और निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में उज्जैन इकाई (पुरुष व महिला कार्यकारिणी) द्वारा संपूर्ण व्यवस्था का संचालन किया गया। चुनाव परिणाम आने के बाद उज्जैन इकाई के अध्यक्ष मनोज शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना दीपक शकरगाये एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने नवनिर्वाचित तीनों अध्यक्षों का भव्य स्वागत और सम्मान किया।

Next Post

दिल्ली से उज्जैन आकर महाकाल के बाहर कराया 5 हजार लोगों को भोजन

Mon Dec 22 , 2025
त्रिदेव कावड़ समिति के निशुल्क भंडारे का यह 7 वां वर्ष उज्जैन अग्निपथ। दिल्ली के भक्तों की सेवा का जुनून उज्जैन में देखने को मिला जब सोमवार को महाकाल मंदिर के बाहर उन्होंने खुला भंडारा आयोजित किया। सुबह से लेकर शाम तक त्रिदेव कावड़ समिति के तत्वावधान में यह भंडारा […]

Breaking News