सुसनेर, अग्निपथ। क्षेत्र के ग्राम सिरपोई के एक किसान के साथ बीती शुक्रवार देर रात लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। मंदसौर मंडी में लहसुन की फसल बेचकर लौट रहे किसान को सुसनेर पुलिस थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर तीन अज्ञात बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर किसान से 2 लाख 20 हजार रुपये नकद लूट लिए और उसका मोबाइल छीनकर फेंक दिया।
पीड़ित किसान बालचंद पिता पन्नालाल प्रजापति निवासी सिरपोई ने बताया कि वह 24 दिसंबर को अपनी महिंद्रा पिकअप (क्रमांक MP 70 G 1138) में लहसुन भरकर मंदसौर मंडी गया था। फसल बेचने के बाद मिली 2 लाख 20 हजार रुपये की राशि लेकर वह 26 दिसंबर शुक्रवार की रात वापस गांव लौट रहा था।
तभी रात करीब 10:45 बजे ढाबला खाल के समीप सड़क पर बाइक आड़ी खड़ी कर बदमाशों ने पिकअप को रोका और हथियार दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। परेशान किसान ने शनिवार को सुसनेर थाने पहुँचकर लिखित आवेदन दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
बता दें कि क्षेत्र में चोरी और लूट की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस थाने के इतने समीप कट्टे की नोक पर लूट होना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में चोरी की कई बड़ी घटनाएं हुई हैं, जिनमें पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। इस ताजा वारदात के बाद क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त है।
