नए साल पर 11 हजार डमरू व 5 लाख रुद्राक्ष से सजेगा महाकाल मंदिर

बाबा महाकाल का किया मनमोहक शृंगार

उज्जैन (नीलेश शर्मा) अग्निपथ। नए साल 2026 के स्वागत में ज्योतिर्लिंग महाकाल का मंदिर 11 हजार डमरू और 5 लाख रुद्राक्ष से सजेगा। इसके लिए बड़ोदा से 108 कलाकारों की टीम यहां पहुंच चुकी हैं। मंगलवार से टीम ने मंदिर में सजावट का काम भी शुरू कर दिया। मंदिर में गर्भगृह, नंदीहाल, सभी द्वार व शिखर से लेकर सब जगह सजावट की जाएगी। इसके अलावा महाकाल लोक के स्तम्भ भी सजाए जाएंगे। 31 दिसंबर की रात में ही सजावट पूरी कर दी जाएगी।

बड़ोदा से आए कलाकारों की टीम के नरेंद्र शाह ने बताया कि उनकी टीम ज्योतिर्लिंग केदारनाथ मंदिर में भी सजावट कर चुके हैं। उन्होंने महाकाल मंदिर में सजावट का मौका मिला है। डमरू वाला ग्रुप के नाम से उनकी टीम फेमस है। सजावट का काम नंदी गेट से शुरू किया गया। इसके बाद महाकाल लोक स्तम्भ, शिखर, नीलकंठ द्वार, नंदी हाल, चांदी गेट को रुद्राक्ष, डमरू, पन्नी, बेल, झूमर व सीएनसी कटिंग से सजावट की जा जाएगी।

बाइक से उज्जैन आए, पूरा खर्च भी टीम ही उठा रही

डमरू वाला की टीम बाइकर्स टीम है। इसलिए बड़ोदा से सभी लोग अपनी बाइक से ही यात्रा करते हुए उज्जैन आए है। सबसे खास बात तो यह है कि यह टीम नव वर्ष के मौके पर महाकाल मंदिर को सजाने का पूरा खर्चा उठा रही है।

Next Post

उज्जैन : साल के अंतिम और नए साल में ट्रैफिक का नया प्लान; कई मार्गों पर वाहनों की रहेगी नो एंट्री

Tue Dec 30 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। साल के अंतिम दिवस 31 दिसम्बर 2025 एवं नए साल की पहली तारीख 1 जनवरी 2026 को श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन पुलिस द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने, जाम की स्थिति […]

Breaking News