भगत की कोठी – काचीगुडा एक्सप्रेस का बडऩगर स्टेशन पर अधिकारिक ठहराव कल से

रेलवे लाइन रेल सफर

रेल उपभोक्ता संघ करेगा स्वागत

बडऩगर, अग्निपथ। आखिरकार भगत की कोठी – काचीगुडा एक्सप्रेस का बडऩगर स्टेशन पर अधिकारिक ठहराव का दिन मुकर्रर हो ही गया। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 4 जनवरी से रेल उपभोक्ता उपरोक्त ट्रेन में अधिकारिक रूप से बडऩगर स्टेशन से टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। रेल प्रशासन की और से जारी प्रेसनोट में बताया गया कि यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के बडऩगर रेलवे स्टेशन पर उपरोक्त ट्रेन का आने जाने में ठहराव दिया जा रहा है।

रेल प्रशासन की ओर से इस बाबत प्रेसनोट सामने आने के बाद पलक पावड़े बिछाऐ बडऩगर रेल उपभोक्ता संघ स्वागत सम्मान को आतुर है। जानकारी अनुसार 4 जनवरी को सांसद अनिल फिरोजिया, बालयोगी उमेशनाथ के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों में विधायक जितेन्द्रसिंह पण्डया हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के अधिकारिक ठहराव का शुभारंभ करेंगे। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 3 जनवरी 2026 से भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी – काचीगुडा एक्सप्रेस का बडऩगर रेलवे स्टेशन पर 4 जनवरी को आगमन 11.38 बजे होगा जो 11.40 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार 3 जनवरी से काचीगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 17605 काचीगुडा – भगत की कोठी एक्सप्रेस का बडऩगर रेलवे स्टेशन पर 5 जनवरी को आगमन प्रात: 06.05 बजे व प्रस्थान 06.07 बजे होगा।

होगी अच्छे दिन की शुरूआत

उपरोक्त ट्रेन की शुरुआत सांसद फिरोजिया के प्रयासो से जुलाई 2025 में शुरू हुई थी। किन्तु बडऩगर में अधिकारिक ठहराव नही होने से बडऩगर क्षेत्र के रेल उपभोक्ताओ के लिए बुरे दिन के रूप में देखा जा रहा था। ऐसे में सर्व प्रथम रेल उपभोक्ता संघ ने रेल प्रशासन के साथ सासंद और विधायक के समक्ष लगभग 5 से अधिक माह से सतत गुहार लगाई । जिसका नतीजा यह आया कि सासंद फिरोजिया व विधायक पण्डया के प्रयास से स्वीकृति के आदेश सामने आऐ और इस खुशी में सासंद का स्वागत सम्मान किया ।

उसी दौरान सांसद जी ने नये साल के तोहफे के रूप में 4 जनवरी को रेल के अधिकारिक ठहराव होने की घोषणा कर दी थी। जो सही साबित हूई और रेल प्रशासन की और से ठहराव की अधिकारिक सूचना सामने आई है। इस सूचना के बाद रेल उपभोक्ताओ में हर्ष के साथ यह चर्चा है कि अब होगी अच्छे दिन की शुरूआत।

सांसद जी और भी करें गौर – मांगे है पुरजोर

इस ट्रेन के शुरूआत के प्रति सासंद जी के अथक प्रयासो का धन्यवाद मानते हुए रेल उपभोक्ताओ का कहना है कि सांसद जी और भी गौर करें व बडऩगर स्टेशन के लिए रेल सुविधाओं में शिघ्रता से बढोतरी करवाऐ। जिसमें रामेश्वरम ट्रेन का अधिकारिक ठहराव, उज्जैन में घंटो विश्राम करने वाली दो भोपाल वाली ट्रेन व इंदौर मे विश्राम करने वाली जबलपुर ट्रेन को रतलाम तक विस्तारित करने के साथ कोच डिस्प्ले, रिजर्वेशन टिकट खिडक़ी अलग खोले जाने, टिकट वेंडिग मशीन लगाऐ जाना प्रमुख प्राथमिकता हो।

Next Post

भाटीखोदरा में बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, सगे भाई पर संदेह

Fri Jan 2 , 2026
धार, अग्निपथ। अमझेरा थाना अंतर्गत वन ग्राम भाटीखोदरा में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या की इस हृदय विदारक वारदात को मृतक के सगे भाई ने ही अंजाम दिया है, जिससे उसका लंबे समय से […]