भाटीखोदरा में बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, सगे भाई पर संदेह

धार, अग्निपथ। अमझेरा थाना अंतर्गत वन ग्राम भाटीखोदरा में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या की इस हृदय विदारक वारदात को मृतक के सगे भाई ने ही अंजाम दिया है, जिससे उसका लंबे समय से विवाद चल रहा था।

पुलिस के अनुसार हत्या की यह घटना 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2026 के बीच की रात को अंजाम दी गई। मृतक की पहचान थावरसिंह पिता रूपसिंह सिंगार उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है। हमलावर ने थावरसिंह के सिर और गले पर धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी गुरुवार देर शाम परिजनों को मिली, जिसके बाद अमझेरा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को मृतक का शव उसके घर के भीतर ही लहूलुहान हालत में मिला। शुक्रवार 2 जनवरी 2026 की सुबह शव का पोस्टमार्टम अमझेरा अस्पताल में कराया गया।

थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि शुरुआती जांच और घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर मृतक के सगे भाई पर शक है। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना से कुछ समय पहले भी उनके बीच झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया पारिवारिक रंजिश का मामला लग रहा है। पुलिस ने कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

पोलायकलां के समीप 5 लाख की लूट का खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो और नकदी बरामद

Fri Jan 2 , 2026
पोलायकलां, अग्निपथ। थाना अवंतीपुर बडोदिया अंतर्गत पोलायकलां के समीप बिनाया रोड इमलीखेड़ा जोड़ पर 18 नवंबर 2025 को हुई पांच लाख बारह हजार रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन और एएसपी घनश्याम मालवीय व एसडीओपी शुजालपुर […]
giraftar