पोलायकलां के समीप 5 लाख की लूट का खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो और नकदी बरामद

giraftar

पोलायकलां, अग्निपथ। थाना अवंतीपुर बडोदिया अंतर्गत पोलायकलां के समीप बिनाया रोड इमलीखेड़ा जोड़ पर 18 नवंबर 2025 को हुई पांच लाख बारह हजार रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन और एएसपी घनश्याम मालवीय व एसडीओपी शुजालपुर निमेष देशमुख के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

थाना प्रभारी उप निरीक्षक घनश्याम बैरागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी सतर्कता के आधार पर कार्यवाही करते हुए तीन बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शरवन उर्फ सिंघम गुर्जर (23 वर्ष) निवासी तलेनी, ओमप्रकाश उर्फ टाइगर गुर्जर (30 वर्ष) निवासी तलेनी और धर्मेंद्र सिंह (27 वर्ष) निवासी हरणगांव, जिला शाजापुर के रूप में हुई है।

6.76 लाख का माला बरामद

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि में से 3 लाख 76 हजार 400 रुपये नगद बरामद किए हैं। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी (कीमत करीब 3 लाख रुपये), डंडा और लोहे की रॉड भी जब्त की गई है। जब्त किए गए कुल मशरूके की कीमत 6 लाख 76 हजार 400 रुपये आंकी गई है।

क्या था मामला?

उल्लेखनीय है कि फरियादी महेश वर्मा निवासी अरनियाकला ने थाना अवंतीपुर बडोदिया पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर नकदी लूट ली थी। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस सराहनीय कार्यवाही में उप निरीक्षक मुकेश सिंह राजपूत, रामेश्वर पटेल और साइबर सेल टीम सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही।