पुलिस पहुुंची तब तक भाग निकले बदमाश, रात में करते थे वारदात
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित कहारवाड़ी में पुलिस को सूचना दिए बगैर मंगलम होटल में संचालक ने तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के बदमाशों को ठहराया। जब पुलिस को बदमाशों के होटल में रूकने की जानकारी मिली तो संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हालांकि उसकी गलती के कारण शहर में वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हो गए।
टीआई गगन बादल ने बताया कि पिछले दिनों नानाखेड़ा, माधव नगर और महाकाल थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने कारों के कांच फोडकर उसमें रखे कीमती सामान चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस को जब शिकायतें मिली तो जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस कहारवाड़ी की होटल मंगलम पहुंची।
पता चला कि वारदात करने वाले बदमाश तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश से आए थे और वे कहारवाड़ी स्थित होटल मंगलम में ठहरे थे। होटल में कमरा लेने के बाद वे दिनभर शहर में रैकी करते और रात को वारदातों को अंजाम देकर आराम से होटल के कमरे में आकर सो जाते थे। सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर के सख्त आदेश है कि सभी होटल, लॉज, होम स्टे और धर्मशाला संचालक अपने यहां आने वाले गेस्ट की जानकारी और प्रतिदिन का रजिस्टर का आने-जाने वालों का रिकार्ड पुलिस को दे।
लेकिन होटल मंगलम के संचालक ने इस नियम की अनदेखी की और बदमाशों को पुलिस को सूचना दिए बगैर ठहराया। इससे कुख्यात बदमाश वारदात कर वापस फरार हो गए। पुलिस ने मंगलम होटल के संचालक विजय कसेरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
