बसंतोत्सव पर प्रशासन का कड़ा रुख, सुरक्षा और सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

धार, अग्निपथ। धार जिले में आगामी बसंतोत्सव और अन्य त्योहारों को गरिमापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कड़े तेवर दिखाए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

सोशल मीडिया पर निगरानी और ग्रुप एडमिन की जिम्मेदारी

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बैठक में बेहद कड़े निर्देश दिए कि वॉट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी या भड़काऊ संदेश साझा न किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली हर संदिग्ध गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। यदि किसी ग्रुप के माध्यम से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई, तो ग्रुप एडमिन के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बाहरी और अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को लेकर भी सुरक्षा तंत्र को अलर्ट किया गया है।

सूचना प्रबंधन हेतु अधिकृत अधिकारी की नियुक्ति

उत्सव के दौरान अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने सूचना तंत्र को भी अनुशासित किया है। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि बसंतोत्सव के समय कोई भी अपुष्ट व्यक्ति अपने स्तर पर मीडिया को बाइट या जानकारी प्रदान नहीं करेगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा एक अधिकृत अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, जो केवल प्रमाणित और आधिकारिक जानकारी ही साझा करेगा। समिति के सदस्यों ने भी शांति व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए, जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

प्रशासनिक अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश

इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एसडीएम धार, तहसीलदार और थाना प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। प्रशासन और स्थानीय समुदायों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की अपील की गई है ताकि सभी आयोजन बिना किसी बाधा और पूरी सख्ती के साथ संपन्न हो सकें।

Next Post

काशी और अयोध्या में गूंजा मालवा का स्वर: बडऩगर की प्रभात फेरी ने जगाया भक्ति का अलख

Sat Jan 10 , 2026
बडऩगर, (अजय राठौड़) अग्निपथ। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में शुरू हुई प्रभात फेरियों का सिलसिला अब सात समंदर पार और देश के कोने-कोने तक पहुँच रहा है। इसी कड़ी में बडऩगर के श्री द्वारकाधीश प्रभात फेरी भक्त मण्डल (शिवाजी रोड) ने एक अनूठी मिसाल पेश […]

Breaking News