उज्जैन में बुजुर्ग बाइक समेत ट्रक के पहिए में घुसा, ड्राइवर ने अचानक टर्न लिया था
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में बाइक सवार बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गया। टक्कर लगते ही वह बाइक समेत नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
घटना शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे की है। मोहनलाल (56) अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। घट्टिया में चौराहे पर एक ट्रक तनोडिय़ा से महिदपुर की ओर मुड़ रहा था। इसी दौरान बुजुर्ग की बाइक ट्रक के पिछले हिस्से की चपेट में आ गई। ट्रक चालक भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।
बेटा बोला- ट्रक अचानक मुड़ा, पिता संभल नहीं पाए
मोहनलाल के बड़े बेटे सुनील सोलंकी ने बताया, हम लोग उज्जैन के अशोक मंडी मार्ग पर रहते हैं। पिता ड्राइवरी का काम करते थे। शुक्रवार को पिताजी उनके कजिन भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घट्टिया से होते हुए ढाबला जा रहे थे। इस दौरान ट्रक ने अचानक टर्न ले लिया। पिता जी की गाड़ी भी स्पीड में थी, वो संभल पाते उससे पहले ही पहले ट्रक से टकरा गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
