रतलाम: पुलिस पर पथराव कर ट्रैक्टर छीनने का प्रयास, भाजपा पार्षद गिरफ्तार

police marpeet

रतलाम, अग्निपथ। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अवैध डोडाचूरा की सूचना पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला कर ट्रैक्टर छीनने का प्रयास किया गया। रावटी थाना क्षेत्र के भग्गा सेलोत और भीमपुरा के बीच बदमाशों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और आरक्षक बहादुर डांगी उसके नीचे दबकर घायल हो गए। आरक्षक का पैर फ्रैक्चर हो गया है, जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंदसौर से आ रहे एक संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका था। जब आरक्षक ट्रैक्टर को जांच के लिए रोशनी वाले रेस्ट एरिया में ले जा रहा था, तभी दो कारों में आए 8 से 10 बदमाशों ने रास्ता रोककर हमला कर दिया। बदमाशों का कहना था कि यह उनकी मुखबिरी है और वे ट्रैक्टर ले जाएंगे। पथराव के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी विवेक कुमार और डीएसपी अजय सारवान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से झाबुआ जिले के थांदला के वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद जगदीश प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपने साथियों राजेश डामोर और शाहिद के नाम बताए हैं, जो फरार हैं। हालांकि, ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाशी लेने पर उसमें मक्का की कड़वी के अलावा कोई संदिग्ध माल बरामद नहीं हुआ।

Next Post

झारडा नसबंदी शिविर में महिला की गलत नस काटी, चरक में भी नहीं संभाला

Sun Jan 11 , 2026
निजी अस्पताल में तीन दिन बाद खतरे से बाहर हुई महिला उज्जैन, अग्निपथ। झारडा में दो दिन तीन दिन पहले हुए नसबंदी शिविर में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की जान पर बन आई है। यहां ऑपरेशन के दौरान गलत नस कटने से रक्तस्त्राव शुरू हो गया। 20 यूनिट […]

Breaking News