सिंहस्थ 2028 की तैयारियों का जायजा लेने जमीन पर उतरे दो एसीएस; खुद कार चलाकर किया निरीक्षण

उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ 2028 को भव्य और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में रविवार को अपर मुख्य सचिव (ACS) राजेश राजौरा और अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने उज्जैन पहुँचकर निर्माण कार्यों का धरातलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक अनूठी तस्वीर भी सामने आई, जब एसीएस संजय दुबे ने स्वयं कार चलाई और फ्रंट सीट पर एसीएस राजौरा बैठे, जबकि पीछे की सीट से कलेक्टर उन्हें प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते रहे।

अधिकारियों ने अपने निरीक्षण की शुरुआत शनि मंदिर क्षेत्र से की, जहाँ उन्होंने निर्माणाधीन ब्रिज और सड़क मार्ग की प्रगति देखी। यहाँ उन्होंने भविष्य में होने वाले भीड़ प्रबंधन (Crowd Management) और नए निर्माणों से श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं की गहन समीक्षा की। इसके बाद टीम ने ‘दो तालाब’ से बनने वाले फोरलेन, लालपुल के पास निर्माणाधीन मार्ग, प्रस्तावित मेला कार्यालय और नए सर्किट हाउस स्थल का भी अवलोकन किया।

कान्ह नदी डायवर्जन टनल का 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण

क्षिप्रा नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा बनाई जा रही कान्ह नदी डायवर्जन टनल का निरीक्षण करने के लिए दोनों अपर मुख्य सचिव टनल के भीतर नीचे तक उतरे। अधिकारियों को बताया गया कि टनल निर्माण का कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। एसीएस राजौरा ने निर्देश दिए कि सभी कार्यों में गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी निर्माण कार्य में कोई बाधा या देरी आ रही है, तो तत्काल शासन को सूचित करें।

तर्कसंगत कार्ययोजना से विकास कार्यों को मिलेगी गति

निरीक्षण के पश्चात हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों की कार्ययोजना को तर्कसंगत (Logical) तरीके से प्रस्तुत किया जाए, ताकि उन्हें शासन स्तर से जल्द मंजूरी मिल सके। बैठक में मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और ड्रेनेज लाइन जैसे मूलभूत विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त संतोष टैगोर, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने नईखेड़ी तक बनने वाली सड़क और अस्थायी मेला क्षेत्र का भी बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

Breaking News