आरोपियों को जेल भेजा, महाकाल मंदिर के भस्मारती दर्शन कांड जैसा मामला
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर भस्म आरती कांड जैसा गर्भगृह से दर्शन के लिए अवैध रुपए वसूली का मामला काल भैरव मंदिर में भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दर्शन के नाम पर दलाली करने वाले 9 दलालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कालभैरव मंदिर के गर्भगृह में पहुंचाकर करीब से दर्शन कराने की बात कर कुछ लोग दर्शनार्थियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। पुलिस ने जांच के बाद ऐसी वारदात करने वाले 9 लोगों को रंगेहाथों पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
यह पूरा मामला वैसा ही है जैसा एक साल पहले महाकाल मंदिर में भस्मारती कांड उजागर हुआ था। पुलिस मामले में जांच कर रही है। यह बात भी सामने आई है कि इस अवैध वसूली का पूरा नेटवर्क हार–फूल दुकानदारों के जरिए संचालित हो रहा था। मंदिर परिसर के आसपास बैठकर दलाल श्रद्धालुओं को चिन्हित करते और सेटिंग का भरोसा दिलाकर अवैध वसूली करते थे। हालांकि पुलिस मामले में कोई प्रत्यक्ष पीडि़त सामने नहीं आया लेकिन परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया।
चर्चा तो यह भी है कि शराब प्रतिबंध होने के बावजूद कुछ लोग चोरी छुपे शराब भी उपलब्ध कराते हैं। श्रद्धालु कालभैरव को शराब चढ़ाने के प्रति उत्साहित रहते हैं कुछ लोग इसका फायदा उठाकर लाभ कमा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी खुद को मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़ा हुआ या स्थानीय प्रभावशाली बताकर श्रद्धालुओं को झांसे में लेते थे।
इन पर हुई कार्रवाई,भेजा जेल
दीपक पिता बाबुलाल वर्मा, उम्र 40 वर्ष, निवासी उन्हेल चौराहा, भैरवगढ़, लखन पिता मोहनलाल भवूतिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी नागपुरा, कुन्दन पिता कैलाश चौधरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी मौजमखेड़ी, लखन पिता वंशीलाल मालवीय, उम्र 30 वर्ष, निवासी मौजमखेड़ी, हर्ष उर्फ भोला पिता राजा भाटी, उम्र 26 वर्ष, निवासी महेन्द्र मार्ग, भैरवगढ, मुकेश पिता हीरालाल चौधरी, उम्र 44 वर्ष, निवासी 41, भैरवगढ़, विनय पिता विजय पटेल, उम्र 24 वर्ष, निवासी मौजमखेड़ी, विकास पिता मुकेश चौधरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी मौजमखेड़ी, गगन पिता योगेश खारोल, , उम्र 20 वर्ष, निवासी कब्रिस्तान के सामने, नीलगंगा के खिलाफ कार्रवाई की गई।
