महिला को घायल हालत में अस्पताल लाया पति, मौत के बाद रहस्यमय तरीके से हुआ लापता

दो दिन पीएम रूम में पड़ा रहा शव, तीसरे दिन पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, जमीन में दफनाया

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के जिला अस्पताल स्थित चरक भवन में एक हैरान कर देने वाला और रहस्यमय मामला सामने आया है। एक व्यक्ति अपनी गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन महिला की मौत के बाद वह अचानक लापता हो गया। दो दिन तक शव पोस्टमार्टम रूम में पड़ा रहा और जब कोई परिजन सामने नहीं आया तो पुलिस ने पंचों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर महिला का अंतिम संस्कार कराया।

क्या है पूरा मामला?

कोतवाली थाना प्रभारी डीबीएस तोमर के अनुसार, मंगलवार रात एक व्यक्ति करीब 40 वर्षीय महिला लीलाबाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। उसने खुद को महिला का पति बताते हुए नाम कालू भील, निवासी मोरवानी, जिला रतलाम बताया। व्यक्ति ने दावा किया कि देवास में चार पहिया वाहन की टक्कर से उसकी पत्नी घायल हुई है। महिला को तुरंत उपचार के लिए भर्ती किया गया, लेकिन बुधवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

मौत के बाद गायब हुआ पति

महिला की मौत की सूचना देने के लिए जब अस्पताल प्रशासन ने कथित पति कालू की तलाश की, तो वह अस्पताल से रहस्यमय तरीके से गायब मिला। उसने न तो कोई मोबाइल नंबर दर्ज कराया था और न ही कोई पहचान संबंधी दस्तावेज छोड़ा।

इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस कर रही तलाश, CCTV खंगाले जा रहे

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रूम में सुरक्षित रखवाया और दो दिन तक महिला के परिजनों या पति के आने का इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं आया। इस दौरान पुलिस ने कालू भील की तलाश शुरू कर दी और अस्पताल व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

⚠️ शव सड़ने लगा तो लिया बड़ा फैसला

गुरुवार सुबह तक शव से दुर्गंध आने लगी। इसके बाद पुलिस ने पंचों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को जमीन में दफना दिया

पुलिस का कहना है कि यदि भविष्य में कोई परिजन सामने आता है और अंतिम संस्कार करना चाहता है, तो शव को जमीन से निकालकर परिजनों को सौंपा जा सकता है

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

फिलहाल पूरा मामला जांच के दायरे में है। पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा और इस रहस्यमय घटना की कड़ियां जुड़ेंगी।

Next Post

सूने मकान को बनाया निशाना, ताला तोड़कर लाखों के जेवर चोरी

Thu Jan 15 , 2026
महाकाल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात से दहशत उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। लालपुल के समीप जंगली पीर की दरगाह के पास स्थित एक सूने मकान को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर कीमती जेवरात […]

Breaking News