रतलाम में ड्रग फैक्ट्री का सनसनीखेज खुलासा: सांसद चंद्रशेखर के करीबी के घर पुलिस का छापा

रतलाम, अग्निपथ। रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकलाना गांव में पुलिस ने गुरुवार देर रात एक अवैध ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही में लगभग 10 किलो 930 ग्राम एमडी ड्रग, करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य का केमिकल, 12 बोर की दो बंदूकें, 91 कारतूस और चंदन की लकड़ियां बरामद की गई हैं। हैरानी की बात यह है कि मौके से दो मोर भी मिले हैं। पुलिस ने घर के अंदर खड़ी स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 700 वाहनों की तलाशी ली, जिनमें भी भारी मात्रा में ड्रग्स छिपाकर रखा गया था।

आजाद समाज पार्टी के नेता के घर चल रहा था नशे का कारोबार

पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस मकान में यह फैक्ट्री संचालित हो रही थी, उसका मालिक दिलावर खान पठान है। दिलावर उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर का करीबी बताया जा रहा है और आजाद समाज पार्टी के टिकट पर वर्ष 2023 में जावरा विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है। वह पार्टी का प्रदेश पदाधिकारी भी रहा है। पुलिस ने करीब 12 घंटे तक चली लंबी कार्यवाही के बाद शुक्रवार दोपहर को घर के अंदर मौजूद महिलाओं सहित कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

नारेबाजी के बीच आरोपियों की गिरफ्तारी, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

छापेमारी के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब ग्रामीण आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग पर अड़ गए। जब पुलिस आरोपियों को वाहन में बैठाकर ले जा रही थी, तब वहां मौजूद ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने दिलावर, याकूब, इमरान, शोएब, अजहर, अयाज सहित सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस ड्रग नेटवर्क के तार और कहां-कहां जुड़े हुए हैं।

Next Post

आगर नगर पालिका में नियमों को ताक पर रखकर रातड़िया तालाब का "कथित" सौंदर्यकरण

Fri Jan 16 , 2026
आगर मालवा, अग्निपथ। नगर पालिका द्वारा शहर को सुंदर बनाने के नाम पर जनता के टैक्स के पैसों की खुली बंदरबांट का एक और गंभीर मामला सामने आया है। ताज़ा मामला शहर के मध्य स्थित रातड़िया तालाब सौंदर्यकरण कार्य से जुड़ा है, जहां नियमों को ताक पर रखकर बेसाल्ट पत्थर […]

Breaking News