तालाब में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत, गाँव में शोक की लहर

डूबा

मोहन बड़ोदिया, अग्निपथ। समीपवर्ती ग्राम गोविंदा में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ तालाब के पानी में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की असामयिक मृत्यु हो गई। इस दुखद हादसे के बाद से पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई स्तब्ध है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गोविंदा निवासी कासिम पिता शाहरुख खान सोमवार को गाँव के पास स्थित तालाब पर गया था। नहाने के दौरान तालाब के गहरे पानी का अंदाजा न होने के कारण बालक अनियंत्रित होकर डूबने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने जब तक उसे पानी से बाहर निकाला, तब तक उसकी हालत बेहद नाजुक हो चुकी थी।

परिजन आनन-फानन में मासूम को लेकर मोहन बड़ोदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार शाम करीब 6:00 बजे अस्पताल प्रशासन द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

कासिम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अपने लाडले को खोने के गम में माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। शाम को जैसे ही बालक का शव गाँव पहुँचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न हुई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।

00000

Next Post

महिदपुर में बजरंग दल का विशाल शौर्य संचलन, गूंजा 'पूरा हिंदुस्तान बाकी है' का उद्घोष

Mon Jan 19 , 2026
महिदपुर, अग्निपथ। महिदपुर की सड़कों पर सोमवार को उस समय जोश और उत्साह का सैलाब उमड़ पड़ा, जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा विशाल शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। भीमाखेड़ा रोड स्थित श्री गोपाल मांगलिक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में गणवेशधारी बजरंगी […]