बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग के बीच जमकर हो रही हिंसा, कूचबिहार में 5 की मौत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

कोलकाता। बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच जमकर हिंसा की खबरें आ रही हैं। कूचबिहार में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। इस दौरान फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कूचबिहार में ही इससे पहले एक युवक की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह पहली बार वोट डालने के लिए पहुंचा था।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कूचबिहार जिले में शनिवार को कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा राइफल छीनने की कोशिश के बाद केंद्रीय सुरक्षाबलों ने कथित तौर पर फायरिंग की। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना शीतलकुची इलाके में हुई थी, जहां चौथे चरण में वोटिंग हो रही है।

उन्होंने कहा, “प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, एक गांव में हमले के बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने फायरिंग की। इसमें चार लोग मारे गए।’ उन्होंने आगे कहा, “यहां हाथापाई हुई और स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों को घेर लिया। उनकी राइफल छीनने का प्रयास किए, जिसके बाद केंद्रीय बलों ने गोलियां चलाईं।”

इस घटना को लेकर चुनाव आयोग ने जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

पहली बार वोट डालने आए एक युवक की गोली मारकर हत्या
कूचबिहार जिले में एक मतदान केंद्र के बाहर अज्ञात लोगों ने पहली बार वोट डालने आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी है। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे भाजपा है जबकि ‘भगवा पार्टी’ ने दावा किया कि पीड़ित युवक मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट था और उसने इसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आनंद बर्मन नाम के युवक को सिताल्कुची के पठानतुली इलाके में बूथ नंबर 85 के बाहर घसीटकर लाया गया और गोली मार दी गई। घटना के वक्त मतदान चल रहा था।

Next Post

बंगाल में पुलिसवाले की मॉब लिंचिंग:बिहार के किशनगंज टाउन SHO को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

Sat Apr 10 , 2021
चोर का पीछा करते हुए गलती से सीमा पार पहुंच गए थे बिहार पुलिस के थानेदार किशनगंज। बिहार के किशनगंज नगर के थानाध्यक्ष (SHO) की बंगाल में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह करीब 3 बजे तब हुई, जब SHO बाइक चोरों को पकड़ने के लिए बिहार […]