कायथा पुलिस की निष्क्रियता से किसान त्रस्त, भाजपा नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी

कायथा, अग्निपथ। कायथा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटर, बिजली के तार और ट्रांसफॉर्मर ऑयल की चोरियों ने किसानों की कमर तोड़ दी है। भाजपा नेता एवं पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि सौदान सिंह सिसोदिया ने थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को घेरा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और क्षेत्र का अन्नदाता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

श्री सिसोदिया का आरोप है कि थाने में किसानों की एफआईआर दर्ज करने के बजाय केवल आवेदन लेकर औपचारिकता पूरी की जा रही है, जिससे वरिष्ठ अधिकारी वास्तविक स्थिति से अनजान हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस का रवैया नहीं सुधरा और चोरियों पर अंकुश नहीं लगा, तो वे हजारों किसानों के साथ बड़ा जनआंदोलन करेंगे। उन्होंने मांग की है कि पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पुलिस पर जनता का विश्वास बहाल हो सके।

Breaking News