पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुई क्षत्राणियां, चेयर रेस, सितोलिया, गुल्ली डंडा के साथ खेली कबड्डी
उज्जैन, अग्निपथ। राजपूत समाज की महिलाओं ने पारंपरिक हल्दी कुमकुम पर्व का आयोजन परंपरानुसार बड़े उत्साह और श्रध्दा के साथ मनाया। सभी क्षत्राणियों ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरूआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर गणेश वंदना से हुई।
महिलाओं के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें चेयर रेस में प्रथम ममता पंवार, द्वितीय अंजू भदौरिया, तृतीय दीपा राणे रहीं। गुल्ली डंडा के खेल में प्रथम नरेंद्र कुंवर, द्वितीय रूपा और तृतीय मीना पंवार रही। सितोलिया और कबड्डी दो टीमों के बीच हुआ जिसमें सितोलिया में प्रथम टीम अंजू सोलंकी की रही। वहीं रोमांचक हुए कबड्डी मैच में पद्मावती टीम की कप्तान हेमंतकुंवर राठौर की टीम विजयी रही, उपविजेता विजिया राजपूत की टीम दुर्गावती रही।
प्रमुख अतिथि उषा पंवार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं राधा चौहान राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की वरिष्ठ क्षत्राणियों का सम्मान कर उनका आशीष प्राप्त किया।
प्रमुख आयोजक उषा पंवार ने कहा ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना जिससे हमारी संस्कृति पोषित होती है। संस्कार प्राप्त होते हैं, मेल जोल बड़ता है। सभी प्रतिभागियों में बचपन की यादें ताजा होती है और भरपूर मनोरंजन होकर आनंद की प्राप्ति होती है। जीवन की भागदौड़ की दुनिया से ग्रहणियां बाहर निकरकर कुछ क्षण आनंद के साथ व्यतीत होता है। सभी को सफल आयोजन की बधाई आपस में दी साथ ही अगले वर्ष पुन: आयोजन करने का संकल्प लिया और धन्यवाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। आभार राधा चौहान ने माना।
