प्रेमी जोड़े ने शिप्रा नदी में कूदकर जान दी

सुबह पानी में तैरते मिले शव, लडक़ी नाबालिग-पुल पर बाईक खड़ी मिली

उज्जैन, अग्निपथ। खाचरौद के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने तपोभूमि और चंदेसरी ब्रिज के बीच शिप्रा नदी में कूदकर जान दे दी। बुधवार सुबह दोनों के शव नदी में तैरते दिखाई दिए। पुलिस ने शव बरामद कर अस्पताल में रखवाए और परिजनों को सूचना दी गई।

सुबह नानाखेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि शिप्रा नदी के ब्रिज के नीचे युवक युवती पड़े दिखाई दे रहे हैं। टीआई नरेंद्र यादव ने बताया सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची कुछ ही देर में नागझिरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को नदी से निकालकर जांच शुरू की। पुल पर एक बाइक क्रमांक एमपी 13 जेड पी 3749 खड़ी मिली जिस पर टंगा एक बैग भी मिला। बैग में जहरीली दवाई पाई गई। आशंका है कि दोनों ने जहर खाकर नदी में छलांग लगाई होगी।

बाइक से हुई पहचान

बाइक के नम्बर के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान निकाली। युवक की पहचान खाचरोद के ग्राम चापाखेड़ा निवासी अर्जुन पिता कचरूलाल उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है लडक़ी नाबालिग बताई जा रही है। सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया घटना स्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर प्रतीत हो रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

मौत से पहले इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट

अर्जुन ने मौत से पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटस भी अपलोड किया था। इसमें अर्जुन और उसके साथ नाबालिग लडक़ी दोनों ही शिप्रा नदी के ब्रिज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। स्टेटस में स्क्रीन पर मिस यू और धोने वाला इमोजी लगाकर रंग बीनू था जब तू करीब था हमारी अधूरी कहानी गाना जोड़ा गया है। जिस स्थान पर यह वीडियो बनाया गया वहीं से दोनों के सॉन्ग मिले हैं मौके के हालात देखकर लगभग यह लग रहा है एक ही दोनों ने ही प्रेम प्रसंग में सफल होने पर यह कदम उठाया।

Next Post

महाकाल लोक के बाद उज्जैन में 110 करोड़ से बनेगा शनि लोक

Wed Jan 21 , 2026
त्रिवेणी पर शिप्रा किनारे बनेगा, पिछले साल नवंबर में ही मुख्यमंत्री कर चुके घोषणा उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल लोक के बाद उज्जैन में अब शनि लोक बनने जा रहा है। इसके निर्माण में अनुमानित 110 करोड़ रुपए खर्च होंगे। महाकाल लोक तो ज्योतिर्लिंग मंदिर के ठीक पीछे रुद्रसागर के किनारे निर्मित […]