जल्द सामने आएगा मामला, क्यों अस्पताल छोडक़र भागे
उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित ताजपुर के समीप बुधवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दो लोग गंभीर घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल छोडकऱ भाग गए। पुलिस पता लगा रही है कि मृतक को अस्पताल कौन लेकर आए थे।
कोतवाली टीआई डीबीएस तोमर ने बताया बुधवार रात 10 बजे एक व्यक्ति को गंभीर हालत में दो लोग अस्पताल लेकर आए थे। घायल की अस्पताल में इलाज शुरू करने से पहले ही मौत हो गई। उसकी मौत होने से पहले ही दो लोग जो उसे अस्पताल लेकर आए थे वे उसे अस्पताल में छोडकऱ चले गए थे। बाद में पता चला कि मृतक का पंवासा थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट हुआ था।
सूचना पर पंवासा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पंवासा पुलिस के आने के बाद कोतवाली पुलिस ने पूरा मामला पंवासा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पवांसा टीआई गमर सिंह मंडलोई ने बताया पंवासा के अमृत नगर में रहने वाले कैलाश पिता रामलाल भाटी उम्र 50 साल घर से तराना जाने का बोलकर निकले थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां पता चला कि कोई दो लोग घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि एक्सीडेंट में घायल हुए शख्स की मौत हो गई है। उसके पास मिले परिचय पत्र से उसकी पहचान कैलाश पिता रामलाल भाटी के रूप में हुई। इसके बादा पुलिस ने उसके घरवालों को सूचना दी। अस्पताल में पता चला कि दो लोग घायल कैलाश को अस्पताल लेकर आए थे लेकिन उसकी मौत होने के बाद वे लापता हो गए।
जिस वाहन से वे घायल कैलाश को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने वाहन ट्रैस कर लिया है। जल्द ही पुलिस उन तक पहुंच जाएगी जो घायल कैलाश को अस्पताल लेकर आए थे। संभवत: वे मदद करने के इरादे से ही आए होंगे। जब घायल की मौत हो गई तो वे कानूनी कार्रवाई के डर से चले गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
