तराना में भड़की हिंसा: दिनदहाड़े बस में लगाई आग, कपड़ा मार्केट में मचा उत्पात

तराना, अग्निपथ। नगर में गुरुवार को हुए घटनाक्रम के बाद शुक्रवार को भी तनाव की स्थिति बनी रही। दोपहर करीब 3 बजे असामाजिक तत्वों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए जमकर उत्पात मचाया। बजरंग दल नेता पर हुए हमले से उपजा आक्रोश हिंसा में तब्दील हो गया, जिससे नगर की शांति भंग हो गई है।

आनंद बस को किया आग के हवाले

पुलिस की भारी मौजूदगी के बीच दोपहर 3 बजे के आसपास शरारती तत्वों ने बस स्टैंड के समीप स्थित महेश मार्केट परिसर में खड़ी आनंद बस को निशाना बनाया। उपद्रवियों ने बस में आग लगा दी, जिससे देखते ही देखते बस आग के गोलों में तब्दील हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।

कपड़ा मार्केट में तोड़फोड़ और पथराव

हिंसा की लपटें यहीं नहीं रुकीं, उपद्रवियों का झुंड कपड़ा मार्केट की ओर बढ़ा और वहां जमकर हुड़दंग मचाया। कई मकानों और दुकानों पर पथराव किया गया, जिससे खिड़कियों के कांच टूट गए और काफी नुकसान हुआ। शांतिपूर्ण रहने वाले इस व्यापारिक क्षेत्र में मचे इस तांडव से व्यापारी वर्ग में भारी रोष और भय व्याप्त है।

अघोषित कर्फ्यू सा माहौल, भारी बल तैनात

हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद भी छिटपुट घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पूरे नगर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है, सड़कें सूनी हैं और बाजार पूरी तरह बंद हैं। आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करने वाला तराना आज अशांति के दौर से जूझ रहा है।

पुलिस की कार्रवाई: 15 हिरासत में, CCTV से पहचान जारी

प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी है। अब तक 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हिंसा में शामिल हर चेहरे की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर के आम नागरिक अब केवल शांति और सामान्य जनजीवन की बहाली की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Breaking News