नागौर में गणतंत्र दिवस से पूर्व बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त

नागौर, अग्निपथ। राजस्थान के नागौर जिले में पुलिस ने 26 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक बड़ी सफलता हासिल की है। थांवला थाना क्षेत्र के हरसौर गांव में शनिवार रात को पुलिस ने एक खेत में दबिश देकर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने 187 बोरियों में भरा लगभग 9,550 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है।

पुराना अपराधी सुलेमान खान गिरफ्तार

नागौर एसपी मृदुल कच्छावा के अनुसार, इस मामले में हरसौर निवासी 50 वर्षीय सुलेमान खान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उस पर पूर्व में भी 3 मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह अवैध और वैध खनन कार्यों के लिए विस्फोटक की सप्लाई करता था।

डेटोनेटर और फ्यूज वायर का जखीरा बरामद

पुलिस को मौके से केवल अमोनियम नाइट्रेट ही नहीं, बल्कि भारी मात्रा में अन्य विस्फोटक सामग्री भी मिली है। इसमें 9 कार्टन डेटोनेटर, 12 कार्टन और 15 बंडल नीली बत्ती वायर तथा 12 कार्टन और 5 बंडल लाल बत्ती वायर शामिल हैं। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ

चूंकि अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग पूर्व में आतंकी गतिविधियों में भी किया जा चुका है, इसलिए पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस बरामदगी की सूचना दे दी है। जल्द ही केंद्रीय दल भी सुलेमान से पूछताछ के लिए नागौर पहुंचेंगे। ज्ञात हो कि 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में भी इसी रसायन का उपयोग किया गया था, जिसमें 15 लोगों की जान गई थी।