मध्य प्रदेश में एक दिन में 5000 से ज्यादा केस मिलने के बाद बढ़ी सख्ती
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक दिन में करीब 5 हजार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान की जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।
मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इसी तरह इंदौर, राऊ, महू, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में भी 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे बजे लॉकडाउन रहेगा।
जबलपुर समेत चार जिलों में 12 अप्रैल से लॉकडाउन
इधर, जबलपुर शहर के साथ बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। डॉ. राजौरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ चर्चा के दौरान एक दिन में 5 हजार केस आने पर चिंता जताई। हालात को काबू में लाने के लिए ही लॉकडाउन का फैसला किया गया है। शनिवार शाम तक इसको लेकर आदेश जारी कर दिया जाएगा।
रतलाम-छिंदवाड़ा समेत 5 शहरों में पहले ही लॉकडाउन
रतलाम जिले में 9 दिन का लॉकडाउन 9 अप्रैल की शाम 6 से लागू है, जो 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा खरगोन, कटनी और बैतूल में भी 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सब-कुछ लॉक रहेगा। वहीं, छिंदवाड़ा में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से लगातार 7 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।
इंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादा नए केस
प्रदेश में सबसे ज्यादा केस इंदौर में मिल रहे हैं। यहां 24 घंटे में 912 संक्रमित सामने आए हैं, 5 लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है, जहां 736 केस मिले हैं। जबलपुर तीसरा सबसे संक्रमित जिला है। यहां 369 केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। उज्जैन में 150 मरीज मिले और 2 की जान गई।
मध्य प्रदेश में कोरोना के 34 प्रतिशत मरीज अस्पतालों में भर्ती
मध्य प्रदेश में कोरोना के 34 प्रतिशत मरीज अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं, जबकि 66 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में ही हैं। इन मरीजों की कैटेगरी गंभीर नहीं है।
सांसद का बचकाना बयान
उज्जैन-आलोट संसदीय सीट के सांसद अनिल फिरोजिया ने लॉकडाउन को लेकर बचकाना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हरिद्धार में चल रहे कुंभ की भीड़ उज्जैन में आ सकती है जिसके चलते यहां पर लॉकडाउन लगाया जा रहा है। सांसद से इस बयान की सभी ओर तिखी प्रतिक्रिया है। केन्द्र से लेकर यूपी और मध्यप्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकार है। सरकार चाहे तो किसी भी तरह से भीड़ नियंत्रण कर सकती है, लॉकडाउन आखरी विकल्प नहीं है।