चौड़ीकरण से उपजी परेशानियों से आक्रोश, लोग सडक़ पर उतरे

एक घंटे रहा चक्काजाम, निगम अधिकारी बोले- तीन दिन में शुरु कर देंगे सडक़

उज्जैन, अग्निपथ। महीनों से उज्जैन में कछुआ चाल चल रहे चौड़ीकरण कार्य से लोगों का सडक़ से निकलना मुश्किल हो गया है, तेलीवाड़ा क्षेत्र में काम कई दिनों से बंद पड़ा है स्कूली बच्चे, बड़े बुजुर्ग, वाहनों का निकलना दूभर हो गया है। जिससे आक्रोशित रहवासियों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा, बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासियों ने पूर्व निगम सभापति आजाद यादव के नेतृत्व में चक्काजाम कर दिया।

एक घंटे से अधिक समय चले चक्काजाम में क्षेत्र के रहवासियों ने नगर निगम के भाजपा बोर्ड और भाजपा सरकार को उज्जैन की हालत खराब कर देने का जिम्मेदार ठहराया।

नगर निगम के अपर आयुक्त पवन सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी, नगर निगम सहायक यंत्री डूंगरसिंह परिहार, पीयूष भार्गव ने मौके पर पहुंचकर आश्वस्त किया कि तीन दिन में सडक़ चालू कर देंगे। पार्षद पूनम मोहित जायसवाल ने बताया कि तेलीवाड़ा क्षेत्र ही नहीं चौड़ीकरण से प्रभावित निजातपुरा क्षेत्र में भी काम अवरुद्ध है। नगर निगम के अधिकारियों, ठेकेदारों के निकम्मेपन के कारण सब काम ठप्प पड़े है।

इस दौरान मौजूद नेता प्रतिपक्ष रवि राय, राजेश राणा, धारा सिंह पहलवान, फारूक मंसूरी, राज चौहान, हर्षवर्धन आजाद यादव, विक्रांत जैन, बसंत परिहार, नरेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहवासियों ने अधिकारियों से मांग की कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाए, लोगों के व्यापार व्यवसाय, आवागम, बच्चों के स्कूल सबकुछ बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

Next Post

माता-पिता से नाराज होकर नदी में डूबने जा रही बालिका को लोगों ने रोककर 112 पर कॉल किया

Tue Jan 27 , 2026
पुलिस ने बचाकर परिजनों के सुपुर्द किया उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर थाना क्षेत्र स्थित चामला नदी पर एक नाबालिग बालिका को कुछ लोगों ने डूबने से बचाया। बालिका परिजनों से नाराज होकर आत्महत्या के इरादे से नदी में कूदने वाली थी। उसे छलांग लगाने से पहले ही कुछ लोगों ने रोककर […]