महाकालेश्वर सहित जिले के अन्य मंदिरों में 19 तक लॉकडाउन

श्रद्धालुओं के दर्शन पर पूर्णत: प्रतिबंध

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर सहित उज्जैन जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के दर्शन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिले में प्रतिदिन बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में उज्जैन जिले में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते धार्मिक स्थलों पर भी लॉकडाउन रहेगा।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि शनिवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से परामर्श कर कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन परसों तक सोमवार की सुबह 6 बजे तक होने वाला था, उसको बढ़ाकर अगले सोमवार 19 अप्रैल तक सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। यह लॉक डाउन ना केवल उज्जैन शहर में बल्कि उज्जैन जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में भी प्रभावशील रहेगा। इसमें जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कुछ छूटें भी दी गई हैं।

नगरीय क्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थल चाहे वह हिंदू धर्म के हो या किसी भी धर्म के हो सभी पूरी तरीके से बंद रहेंगे । धार्मिक स्थलों के पुजारी और मौलवी वहां पर पूजा कर सकते हैं। कलेक्टर द्वारा जानकारी दी गई कि महाकाल मंदिर कोरोना संक्रमण का स्त्रोत ना बन सके, इसके लिए हमारी तरफ से पूरी कोशिश की गई थी। कोरोना के नियमों का पूर्णत: पालन वहां कराया जा रहा था। श्रद्धालुओं की संख्या भी कम कर दी गई थी। उसके बावजूद भी वहां के कुछ पुजारी संक्रमित हो गए। जिस पर अब लॉकडाउन के चलते महाकालेश्वर मंदिर सहित शहर के अन्य प्रसिद्ध मंदिर मंगलनाथ, कालभैरव, हरसिद्धि, गढक़ालिका और जिले के अन्य धार्मिक स्थलों को भी आम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

केवल पुजारी और ड्यूटी कर्मचारियों को रहेगी छूट

लॉकडाउन के दौरान महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों की परंपरागत आरती पूजन चालू रहेंगे। पूजा करने वाले पुजारियों और ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को मंदिर में प्रवेश की पात्रता रहेगी। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों को भी पूर्व की ही तरह अपनी ड्यूटी पर आना होगा। लेकिन श्रद्धालु भगवान महाकाल के 9 दिनों तक दर्शन नहीं कर पाएंगे। 19 तारीख के बाद फिर से जिला प्रशासन द्वारा विचार किया जाकर दर्शन व्यवस्था शुरू की जाएगी।

Next Post

खबरों के उस पार : प्रशंसनीय पहल...

Sat Apr 10 , 2021
जिला प्रशासन जहां कोरोना मरीजों की देखभाल के साथ शहरवासियों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में सख्ती से समझाइश दे रहा है। इसी बीच लाकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया। लेकिन जितने भी प्रयास जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे हैं वह सब […]