आगर मालवा पुलिस ने राजस्थान में पकड़ी ड्रग फैक्ट्री

झालावाड़ से एमडी-स्मैक समेत 5 करोड़ का माल जब्त, 3 गिरफ्तार मास्टरमाइंड फरार

आगर मालवा। आगर मालवा पुलिस ने राजस्थान में ड्रग फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन में नशीले पदार्थ समेत करीब 5 करोड़ रुपए का माल जब्त किया गया है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। कार्रवाई को राजस्थान की झालावाड़ पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दिया गया।

एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को सुसनेर के पास ड्रग पैडलर फैजान को पकड़ा था। उसके पास से 33 लाख रुपए कीमत की 330 ग्राम एमडी ड्रग मिली थी। फैजान ने बताया था कि वह राजस्थान के झालावाड़ में घाटाखेड़ी निवासी ताहिर खान से ड्रग्स लाता था। ताहिर अपने घर में ड्रग्स बनाने का काम करता है। इस इनपुट पर कोतवाली और झालावाड़ पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। इसमें कुल 80 पुलिसकर्मी शामिल किए गए। 27 जनवरी की रात घाटाखेड़ी में ताहिर खान के घर पर छापा मारा गया।

बाहर ताला, अंदर ड्रग्स छिपाते पकड़ाए आरोपी

घर के बाहर ताला लगा था। ताला तोडक़र पुलिस अंदर पहुंची तो ताहिर के पिता शाहीर खान और काका मुनव्वर खान ड्रग्स छिपाते मिले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी ताहिर फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री से नशीले पदार्थ समेत कुल 5 करोड़ का सामान जब्त किया है।

1 किलो स्मैक, 2 किलो एमडी, 2 किलो केटामाइन मिला

रिहायशी मकान के अंदर चल रही फैक्ट्री में 1 किलो स्मैक, 2 किलो एमडी, 2 किलो केटामाइन और नशीले इंजेक्शन मिले। साथ ही नशीला पदार्थ बनाने की मशीन, एक भरमार बंदूक और एक एयर गन भी मिली है। जब्त किए गए इस पूरे सामान की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई है।
एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एमपी और राजस्थान पुलिस ने मिलकर फैक्ट्री पर रेड की।

आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जा रहा है। उनसे पूछताछ के बाद इस नेटवर्क और सप्लाई चेन से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Next Post

ओलावृष्टि से फसल नष्ट, बहन की शादी के लिए चिंतित किसान ने की आत्महत्या

Wed Jan 28 , 2026
व्हाट्सएप पर स्टेटस लिखा-तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही..समधि को फोन पर कहा-कैसे होगी शादी उज्जैन-तराना, अग्निपथ। उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर तराना तहसील के ग्राम खेड़ा जामुनिया के किसान ने ओले से फसल बर्बाद होने के बाद बहन की शादी की चिंता में आत्महत्या कर ली। उसका […]