व्हाट्सएप पर स्टेटस लिखा-तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही..समधि को फोन पर कहा-कैसे होगी शादी
उज्जैन-तराना, अग्निपथ। उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर तराना तहसील के ग्राम खेड़ा जामुनिया के किसान ने ओले से फसल बर्बाद होने के बाद बहन की शादी की चिंता में आत्महत्या कर ली। उसका शव खेत में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।
पुलिस ने बताया तराना के ग्राम खेडा जामुनिया में खेत पर फांसी लगाने वाले किसान का नाम पंकज मालवीय है। पंकज ने अपने 6 बीघा जमीन पर खेत में गेहूं की फसल लगाई थी। मंगलवार सुबह जिले में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि में यह फसल नष्ट हो गई। फसल खराब होने के बाद से पंकज परेशान था। वह मंगलवार रात घर पर भी नहीं लौटा था। सुबह जब परिवार के लोग खेत पर पहुंचे तो उसका वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के समधी ईश्वर लाल परमार ने बताया कि दो दिन पहले पंकज की बहन की शादी उनके बेटे से हुई थी।
अप्रैल में शादी होने वाली थी जिसकी तैयारी में पंकज और पूरा परिवार जुटे हुए थे। ईश्वर लाल के अनुसार पंकज ने उन्हें मंगलवार शाम फोन लगाया ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने की बात कर बहन की शादी को लेकर चिंता जताई थी। कहा कि अब शादी कैसे हो पाएगी। जबकि वह कईं लोगों को बयाना दे चुका था। उन्होंने पंकज को समझाया भी कि वे मिलकर व्यवस्था कर लेंगे वह चिंता ना करें, लेकिन इसके बावजूद पंकज ने यह कदम उठा लिया।फांसी लगाने से पहले किसान पंकज ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर खराब फसल के वीडियो के साथ लिखा-तडप-तडप के इस दिल से आह निकलती रही, मुझको सजा दी प्यार की, ऐसा क्या गुनाह किया।
8 और 5 साल के बच्चे, दो बहनें
पंकज के परिवार में मां, पत्नी, दो छोटे बच्चे 8 साल का बेटा और 5 साल की बेटी है। उसकी दो बहनें भी हैंद्ध इनमें से एक की अपैल में शादी होने वाली है। पिता की मौत होने के बाद से पूरे परिववार की जिम्मेदारी पंकज निभा रहा था। वह घर में अकेला कमाने वाला था। प्रशासन ने पीडि़त परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
विधायक भी पहुंचे पीडि़त परिवार के पास
किसान की मौत की सूचना मिलने पर विधायक महेश परमार भी पीडित परिवार से मिलने पहुंचे। विधायक परमार ने कहा कि किसान ने फसल बर्बाद होने के कारण आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया है। इस मामले को लेकर वे एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे एवं परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करेंगे।
