घट्टिया के आशापुरी मंदिर में 16 लाख की चोरी

chori bag

सीसीटीवी फुटेज में दिखा- जूते पहने खिडक़ी के अंदर से गर्भगृह में घुसा चोर

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन की तहसील घट़्िटया के प्राचीन आशापुरी मंा भवानी मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात हो गई। बदमाश मंदिर से 4 किलो से अधिक चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।जिसकी कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बदमाश जूते पहने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस ने बतायास घटना मंगलवार रात 3.15 बजे की है। यह मंदिर नजरपुर में सूनसान जगह पर है और काफी प्रसिद्ध है। पुलिस जांच करने पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें एक चोर खिडक़ी से अंदर आता दिख रहा है। जबकि दूसरा चोर खिडकी के बाहर खड़ा दिखाई दे रहा है। मंदिर में घूसने वाले चोर ने पहले माताजी की मूरत को प्रणाम किया। फिर एक बाल्टी के सहारे चांदी के छत्र उतार लिए।

इसके बाद अन्य चांदी के आभूषण चोरी कर ले जाते दिखाई दिया। बदमाशों ने माता की प्रतिमा से छत्र सहित नथनी, हार सहित 4 किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। थाना प्रभारी करण खोईवाल ने बताया मामले की गंभीरत को देखते हुए साइबर सेल और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है। साथ ही आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।

Next Post

ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सघन आंकलन प्रारंभ

Wed Jan 28 , 2026
अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी काम में जुटे उज्जैन, अग्निपथ। जिले में मंगलवार को हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का आंकलन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा, एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर […]