एमपी पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी: उज्जैन को मिले नए आईजी राकेश गुप्ता, उमेश जोगा बने परिवहन आयुक्त

उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की है। गृह विभाग द्वारा जारी ताजा आदेश में उज्जैन समेत प्रदेश के 14 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं। इस फेरबदल का सीधा असर उज्जैन की कमान पर पड़ा है, जहाँ अब एडीजी राकेश गुप्ता नए रेंज आईजी के रूप में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। वहीं, उज्जैन रेंज के निवर्तमान एडीजी उमेश जोगा को अब नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश का परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है।

भोपाल को मिला नया पुलिस कमिश्नर

राजधानी भोपाल की सुरक्षा कमान में भी बड़ा बदलाव हुआ है। बालाघाट रेंज के आईजी संजय कुमार अब भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। लंबे समय तक इंदौर और भोपाल जैसे महानगरों की कमान संभालने वाले हरिनारायण चारी मिश्रा को अब स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) में आईजी के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं, भोपाल देहात के आईजी अभय सिंह को हटाकर आईजी योजना बनाया गया है और उनकी जगह संजय तिवारी भोपाल देहात की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मुख्यालय और तकनीकी सेवाओं में बदलाव

पुलिस मुख्यालय (PHQ) में भी कई बड़े अधिकारियों की भूमिका बदली गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए अनंत कुमार सिंह को मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है। पंकज कुमार श्रीवास्तव अब स्पेशल डीजी सीआईडी और सतर्कता का कार्यभार देखेंगे। वहीं, केपी वेंकटेश्वर राव को तकनीकी सेवाओं के साथ-साथ एंटी नक्सल ऑपरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

खेल और अन्य विभागों में नई नियुक्तियां

प्रशासनिक फेरबदल की इस कड़ी में एडीजी अंशुमान यादव को खेल और युवक कल्याण विभाग का संचालक बनाया गया है। डी श्रीनिवास वर्मा अब नारकोटिक्स विभाग के एडीजी होंगे और उनके पास एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। इसके अलावा, शहडोल और बालाघाट जोन में भी नए आईजी की नियुक्ति की गई है, जिसमें चैत्रा एन को शहडोल और ललित शाक्यवार को बालाघाट जोन की कमान सौंपी गई है।

Next Post

यूजीसी के नए नियमों में संशोधन की मांग, स्वर्ण समाज ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Thu Jan 29 , 2026
नलखेड़ा, अग्निपथ। केंद्र सरकार द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए भेदभाव विरोधी नियमों में संशोधन और सामान्य वर्ग के हितों के संरक्षण की मांग को लेकर स्वर्ण समाज ने हुंकार भरी है। गुरुवार को समाज जनों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसील कार्यालय में सौंपा, जिसमें नियमों को […]

Breaking News