प्रशासन का आश्वासन : वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा किसी भी वैध मतदाता का नाम

खरगोन, अग्निपथ। एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाताओं के नाम हटाने के विवाद के बीच प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वैध मतदाता का नाम नाम वोटर लिस्ट से नहीं काटेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अग़ासिया और खरगोन ईआरओ एसडीएम कटारिया ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर रहे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि किसी भी पात्र व्यक्ति का मताधिकार सुरक्षित रहेगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि झूठी शिकायत कर नाम कटवाने का प्रयास करने वालों की जांच कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस आश्वासन के बाद कांग्रेस का तीन घंटे से जारी घेराव समाप्त हुआ।

कांग्रेस ने लगाया 40 हजार नाम काटने की साजिश का आरोप- इससे पूर्व, दोपहर 12 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर प्रदर्शन शुरू किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और भाजपा सरकार मिलकर जिले के लगभग 40 हजार वैध मतदाताओं के नाम एसआईआर के द्वितीय चरण में काटने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया कि ये सभी मतदाता प्रथम चरण की जांच में वैध पाए गए थे।

भाजपा पर दबाव बनाने और फर्जी फॉर्म भरने का आरोप- पूर्व मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा अधिकारियों और बीएलओ पर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम कटवाने के लिए हजारों की संख्या में ‘फॉर्म नंबर 7’ भरकर जबरन थमाए गए हैं। पूर्व विधायक रवि जोशी ने प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि नियमों के विरुद्ध शिकायतकर्ता स्वयं उपस्थित होने के बजाय भाजपा नेता बंडल के बंडल फॉर्म बीएलओ को सौंप रहे हैं। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

कलकत्ता में स्कूल नेशनल जिम्रास्टिक स्पर्धा में वार्मअप के दौरान गर्दन के बल गिरे उजैर; मौत

Thu Jan 29 , 2026
13 दिन अस्पताल में रहने के बाद उज्जैन, अग्निपथ। कलकत्ता में स्कूल नेशनल जिम्नास्टिक स्पर्धा खेलने गए जिम्रास्ट उजैर खान की दुखद हादसे में मौत हो गई। वे स्पर्धा से पहले वार्मअप कर रहे थे इसी दौरान अचानक बैलेंस बिगडऩे से गर्दन के बल गिर गए। हादसे के बाद तत्काल […]

Breaking News