राहगीरों की सुविधा के लिए मार्ग संकेतक लगाए जाएंगे
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना पुलिस ने सीएसपी राहुल देशमुख के नेतृत्व में गुरुवार को नलिया बाखल में मोहल्ला समिति की बैठक आयोजित कराई। बैठक में मोहल्ले की विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर चर्चा कर सुझाव लिए गए।
थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया अतिरिक्त सतर्कता एवं सामुदायिक पुलिसिंग को सशक्त बनाने के लिए नलिया बाखल में मोहल्ला समिति और कॉलोनी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। पुलिस अधिकारियों ने सीधा संवाद स्थापित कर विचार-विमर्श किया। पुलिस ने आवश्यक सुझाव दिए और नागरिकों से भी सुझाव लिए गए। जिन पर आपसी सहमति से निर्णय लिया गया।
बैठक में यह तय हुआ
कॉलोनी में वाहनों की तेज गति पर नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर निर्माण, दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाए जाने पर सहमति, नीलकंठ मंदिर के सामने खड़े ऑटो हटाकर यातायात सुगम बनाना, यात्रियों एवं राहगीरों की सुविधा के लिए मार्ग संकेतक लगाए जाएंगे, कॉलोनी की गलियों में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर सहमति।
पुलिस ने नागरिकों को दिए दिशा-निर्देश
सोशल मीडिया से फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें। संदिग्ध सूचना, गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। किसी प्रकार की अवैधानिक या संदिग्ध गतिविधि में शामिल ना हो। मंदिर एवं उसके आसपास संकेतकों का उचित उपयोग करें। राहगीरों की सुविधा के लिए मार्ग संकेतक एवं सीसीटीवी कैमरों का अधिकतम उपयोग करें।
