कलेक्टर कार्यालय व खाराकुआ थाने का किया घेराव
उज्जैन, अग्निपथ। एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर झूठी शिकायतों के आधार पर कई मतदाताओं के नाम काट दिये गये हैं जिसके विरोध में शहर जिला कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय तथा खाराकुआ थाने का घेराव किया गया तथा फर्जी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कांग्रेसजनों ने वार्डवाइज नाम काटने की आपत्तियों की जानकारी देते हुए एडीएम को ज्ञापन दिया। वहीं थाना खारा कुआं में शिकायतकर्ताओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन सौंपे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश परमार ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधान सभा मे जिस तरह से वर्षो पुराने मतदाताओं के नाम द्वेषता पूर्ण शिकायत कर काट दिए गए हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है, मतदाता सूची में हो रही धांधली को कांग्रेसजन बर्दाश्त नहीं करेंगे।
परमार ने कहा कि देश के नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को पूर्व में ही पूरे देश के सामने रखा है। मुकेश भाटी ने कहा कि शहर के किसी भी मतदाता के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि शहर में हजारों नाम पर आपत्ति भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ली गई है। पार्षद और पूर्व पार्षदों के ही नाम काटे जा रहे हैं।
इस संबंध में पार्टी के समस्त कार्यकर्ता जानकारी संकलित कर रहे हैं शीघ्र ही अन्य थानों पर भी प्रकरण दर्ज कराये जाएंगे। वार्ड क्रमांक 27 की पार्षद रुखसाना अनवर नागोरी तथा पूर्व पार्षद रहीम शाह लाला ने थाना खाराकुआं में भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण जाधव एवं विजय राठौड़ के खिलाफ आवेदन देते हुए उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। महेश परमार ने फर्जी शिकायत कर्ता पर एफआईआर की मांग की, और सबूतों के साथ टीआई खाराकुआ से उन लोगों पर तत्काल एफआईआर की मांग की।
इस अवसर पर पार्षद फिरोज़ पठान, अनवर नागोरी, सलीम भाई गैस वाले, रफीक भाई टेंपो वाले, शाहिद सिद्दीकी, अर्पित दुबे, छोटेलाल मंडलोई, वीरेंद्र गोसर, ओम प्रकाश रामी, अर्पण राठौर, सपना सांखला, ब्लॉक अध्यक्षगण चंद्रभान सिंह चंदेल, संचित शर्मा, रहीम लाला, वीरेन्द्र गोसर, दुर्गेश धवन, बबलू खींची, सोहन जायसवाल, उत्तम जायसवाल, वरूण शर्मा, दिपेश जैन, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
