कोरोना की वजह से शहर को एक बार फिर लॉकडाउन देखना पड़ रहा है। लॉकडाउन की वजह से पूरे शहर का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लॉकडाउन ने रोज कमाकर खाने वालों के सामने संकट की स्थिति उत्पन्न कर दी है। किंतु लॉकडाउन के अवसर का कोई सबसे अच्छा उपयोग कर रहा है तो वह है टाटा कंपनी।
लॉकडाउन लगने के साथ ही शहर में सिवरेज लाइन का काम करने वाली टाटा कंपनी एक बार फिर सडक़ों पर उतर आई है। शहर के कई मुख्य व्यापारी मार्गों जिन पर हमेशा भीड़भाड़ लगी रहती है, उन मार्गों पर टाटा कंपनी ने लाइनिंग का काम लगा दिया है। एक-दो दिन में शहर के मुख्य मार्ग को टाटा कंपनी खोदना भी शुरू कर देगी।
ऐसा लग रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात आपदा का अवसर खोजने को टाटा कंपनी ने बेहद गंभीरता से ले लिया है। जहां इस आपदा में हर कोई हैरान-परेशान है। वहीं टाटा कंपनी ने अवसर का पूरा फायदा उठाने की सोच ली है।
लॉेक डाउन की अवधि के दौरान कोई विरोध करने के लिए सडक़ों पर नहीं उतर सकता। साथ ही साथ टाटा को जिस क्वालिटी का काम करना होगा उस क्वालिटी का काम करके टाटा रवाना हो जाएगी।