खबरों के उस पार: नहीं हो रहा सेनिटाइजर का छिडक़ाव…!

कोरोना महामारी के दौर में जहां शहर में संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं नगर निगम के कर्मी ना तो सफाई की तरफ ध्यान दे पा रहे हैं और ना ही आवारा मवेशियों की तरफ। नगर निगम की सफाई गैंग वार्डों में सुबह आकर 11 बजे तक अपने घर की ओर निकल जाती है और उसके बाद शहर की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे हो जाती है।

इतना ही नहीं शहर के वार्डों में छिडक़ाव के लिये दिया गया सेनिटाइजर तक व्यवस्थित तरीके से नहीं छींटा जाकर अपने परिचितों के यहां छिडक़ कर इतिश्री कर ली जाती है। अभी जबकि लाकडाउन चल रहा है ऐसे में नगर निगम की सफाई गैंग को बड़े नालों की सफाई का काम कर देना चाहिये। ताकि बारिश के मौसम में जल जमाव की स्थिति निर्मित ना हो।

लेकिन ना तो सफाई की तरफ ध्यान दिया जा रहा है और ना ही संक्रमण की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की तरफ ध्यान जा रहा है। निगम आयुक्त को प्रात: किसी भी अधीनस्थ को वार्डों की तरफ पहुंचाकर यह दिखवाना चाहिए कि संक्रमण की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों में कितनी सफलता मिल रही है। क्योंकि नगर निगम के प्रयासों को पलीता निगम के कर्मचारी ही लगाने पर आमदा है। जिसमें कुछ जनप्रतिनिधियों का भी हाथ है।

Next Post

हांफने लगे अस्पताल, माधव नगर में 16 मरीज हुए कालकवलित

Wed Apr 21 , 2021
भर्ती होने के लिए भटकना पड़ रहा, प्रशासन बेड बढ़ाने के इंतजाम में जुटा उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना के बेकाबू होने के कारण अब सरकारी सहित निजी अस्पतालों की सांसे भी रुकने लगी हैं। हास्पिटलों में भर्ती करने के लिए जगह नहीं बची है। लोग अपने परिजनों को लेकर आ रहे […]