खबरों के उस पार: कीमतों पर भी नियंत्रण करो सरकार

कोरोना महामारी के दौर में आपदा में अवसर तलाशने वालों को जिला प्रशासन ने मानो छूट दे रखी है। चारों ओर सबकुछ लॉक किया है। किराना, फ्रूट, सब्जी आदि जरूरी चीजों को अब प्रशासन होम डिलेवरी के जरिए घर-घर भिजवाने की तैयारी में है।

प्रशासन ने किराना व अन्य सामान घर-घर भेजने वाले व्यापारियों की लिस्ट जारी कर अपने कत्र्तव्यों की इतिश्री कर ली है। लेकिन इस बारे में विचार नहीं किया कि यह लोग किस भाव में सामान बेचेंगे। पिछले साल इन्हीं किराना व्यापारियों ने मनमाने दामों पर जरूरी सामान बेचा था। अब वही व्यापारी फिर मार्केट में हैं जो आपदा में अवसर देख खुशी-खुशी होम डिलेवरी के लिए लालायित हैं।

पिछले साल इंदौर, रतलाम, भोपाल सहित कई शहरों में प्रशासन ने हर जरूरी सामान जैसे आटा, दाल, शकर, तेल व फ्रूट्स के दाम तय कर दिए थे। लेकिन उज्जैन में एमआरपी की दरों पर सामान बेचने की अनुमति दी गई थी। जिसकी आड़ में व्यापारियों ने जमकर चांदी काटी। क्योंकि यह सामान ऐसे हैं जिनकी एमआरपी और वास्तविक दरों में एक बड़ा अंतर होता है। इसका फायदा व्यापारियों ने उठाया और जनता ठगी गई। अबकी बार प्रशासन ने इस बारे में क्या सोचा है।

Next Post

फैक्ट्री डालने के नाम पर बिल्डर को 25 लाख की चपत लगाई, केस दर्ज

Thu Apr 22 , 2021
पार्टनर बनकर कच्चा माल खरीदने के लिए रुपए लेकर उतारा कर्जा उज्जैन,अग्निपथ। साझेदारी में पोहा फैक्ट्री डालने के नाम पर शातिर ने एक बिल्डर को 25 लाख रुपए की चपत लगा दी। एक साल पहले हुई इस घटना में गुरुवार को माधवनगर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। […]

Breaking News